Delhi

रविन्द्र इन्द्राज सिंह ने दिल्ली को स्वच्छ बनाने में जनता से सफाई कर्मचारियों का सहयोग करने की अपील की

दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री रविन्द्र इन्द्राज सिंह मॉडर्न पब्लिक स्कूल के छात्रों के साथ सफाई अभियान में।

नई दिल्ली, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) । सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत मंगलवार को रिंग रोड की सफाई के अभियान में दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री रविन्द्र इन्द्राज सिंह ने शालीमार बाग में स्थानीय नागरिकों, अनेक सामाजिक संस्थाओं और सफाई कर्मचारियों के साथ सहभागिता की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में स्वच्छ भारत अभियान एक जन आन्दोलन बना। इस आन्दोलन के तहत अब मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में विकसित दिल्ली लक्ष्य के लिए दिल्लीवासी, दिल्ली को कूड़े से आजादी के लिए पूरे समर्पण से जुटे हैं।

इस अभियान में मॉडर्न पब्लिक स्कूल के छात्रों ने भी लोगों को स्वच्छता को लेकर जागरूक किया।

अभियान के दौरान रविन्द्र इन्द्राज सिंह ने स्वयं कूड़ा उठाकर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि पानी की बोतलें, फूड रैपर, प्लास्टिक के थैले इधर-उधर फेंकने से सफाई कर्मचारियों के लिए एकत्र करना मुश्किल होता है, साथ ही नालियों में जाने से नालियां चोक होती हैं और जल भराव की समस्या होती है।

उन्होंने दिल्ली की जनता से अपील की है कि हर रोज सफाई कर्मचारियों का सहयोग करे और नियमित श्रमदान कर दिल्ली को स्वच्छ बनाएं। स्वच्छता एवं हाइजीन का पालन करने से सेहत अच्छी रहेगी और स्वास्थ्य पर खर्च घटेगा।

रविन्द्र इन्द्राज सिंह ने दिल्लीवासियों से अपील की कि यदि हमें विकसित दिल्ली बनानी है, तो स्वच्छ दिल्ली का संकल्प भी साथ लेना होगा। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत केवल एक सरकारी अभियान नहीं, बल्कि हर नागरिक की जिम्मेदारी है।

—————

(Udaipur Kiran) / माधवी त्रिपाठी

Most Popular

To Top