HimachalPradesh

मंडी अर्बन बैंक के लगातार तीसरी बार अध्यक्ष बनें रविकांत वैद्य

अध्यक्ष चुने जाने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए रवि कांत वैद्य,

मंडी, 04 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । स्वतंत्रता सेनानी स्वामी कृष्णानंद द्वारा स्थपित मंडी अर्बन बैंक के लगातार तीसरी बार अध्यक्ष बनें रवि कांत वैद्य ने कहा कि बैंक को उंचाईयों तक ले जाना एकमात्र लक्ष्य है। मंडी में बैंक अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए रविकांत वैद्य ने कहा कि जल्द ही बैंक को अपने नए परिसर में स्थापित किया जाएगा। जिसके चलते ग्राहकों को आधुनिक सुविधाएं मिलेगी।

मंडी के रविकांत वैद्य लगातार तीसरी बार अगले पांच साल के लिए मंडी अर्बन को ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के अध्यक्ष चुने गए। लगभग 3770 सदस्यों बाले इस बैंक के शेयर होल्डरों ने चुनाव के लिए बनाए गए 9 जोन के निदेशकों का चुनाव किया था जिन्होंने आज सर्वसम्मति से लगातार तीसरी बार रवि कांत वैद्य को अध्यक्ष चुना। यह चुनाव पांच साल के लिए किया गया है। वर्ष 1958 में प्रख्यात स्वतंत्रता सेनानी एवं सिंध के गांधी के तौर पर विख्यात स्वामी कृष्णा नंद ने इसकी स्थापना साहूकारी प्रथा को खत्म करने के इरादे से की थी।

भारतीय रिजर्ब बैंक के दिशा निर्देशों के तहत चल रहे इस बैंक के अध्यक्ष चुने जाने के बाद रविकांत वैद्य ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि चुनावों के लिए 9 जोन बनाए गए थे जिनमें डॉ पुष्प वैद्य, प्रियव्रत वैद्य, हरीश प्रकाश, चंद्रशेखर वैद्य, दीपेंद्र कुमार, रविकांत वैद्य, शिव लाल शर्मा, रविकांत दुग्गल व हंस राज को निदेशक चुना गया। दो प्रोफेशनल सदस्यों को नामजद किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इस समय बैंक ने 20 सालों में बहुत उतार चढ़ाव देखा है। अब हालात पूरी तरह से सामान्य होते जा रहे हैं। बैंक के पास इस समय 31 करोड़ की जमा राशियां हैं, 9 करोड़ के लोन दे रखे हैं जबकि 28 करोड़ सिक्योरिटी के तौर पर विभिन्न बैंक व सरकार के पास जमा है। उन्होंने कहा कि नया निदेशक मंडल बैंक के कार्यक्षेत्र जो भारतीय रिजर्ब बैंक ने कुछ साल पहले 10 किलोमीटर कर दिया था को पहले की तरह पूरा राज्य या जिला स्तर का करने का पूरा प्रयास करेगा। बैंक के नए परिसर जिसका भवन तो बन चुका है मगर 2004 से यूं ही पड़ा है को अब फिनिशिंग करने की मंजूर आरबीआई से मिल चुकी है। सहकारी विभाग से हरी झंडी मिलते ही इसे पूरी तरह से आधुनिक सुविधाओं सहित तैयार किया जाएगा। इसमें लॉकर, एटीएम समेत हर तरह की सुविधा ग्राहकों को मिलेगी। अध्यक्ष बनने पर उनके समर्थकों ने उन्हें फूल मालाएं पहनाई व उन्हें बधाई दी।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top