CRIME

किशोरी से रेप के आरोपित रवि वाल्मीकि गिरफ्तार, गया जेल

किशोरी से रेप के आरोपित  रवि वाल्मीकि गिरफ्तार गया जेल

मुरादाबाद, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । थाना मूंढापांडे क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी से रेप के आरोपित रवि वाल्मीकि के खिलाफ सोमवार को केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जिला कारागार जेल भेज दिया गया।

आरोप है कि पीड़िता के गांव में रहने वाला युवक किसी बहाने घर से बुलाकर ले गया। आरोपित ने डरा धमका कर किशोरी से रेप किया। बाद में किसी से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया। पीड़िता ने घर पहुंचकर मां को आपबीती सुनाई। जिसके बाद मां ने थाने पर पहुंचकर आरोपित के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने आरोपित रवि वाल्मीकि के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था ।

थाना मूंढापांडे के गांव निवासी महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी 16 वर्षीय बेटी बीते 21 अक्टूबर को घर पर मौजूद थी। उसी दौरान गांव का ही रहने वाला रवि वाल्मीकि किशोरी को अपने घर बुला कर ले गया। रवि ने किशोरी को डरा धमका कर उससे रेप किया। किसी से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया। जिसके बाद बदहवास हालत में घर पहुंची पीड़िता ने मां और परिजनों को आपबीती सुनाई। पीड़िता को लेकर परिवार के लोग थाने पर पहुंच गए।

थाना मूंढापांडे एसएचओ मोहित चौधरी ने बताया कि पीड़िता के मां की तहरीर पर आरोपित रवि वाल्मीकि के खिलाफ रविवार को दुष्कर्म, धमकी देने और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। सोमवार को पुलिस टीम ने आरोपित को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top