Bihar

निर्धारित दर से ज्यादा चुंगी वसूली पर होगी सख्त कार्रवाई : रवि प्रकाश

डीएम

नवादा, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) ।बिहार में नवादा के जिलाधिकारी रवि प्रकाश ने रविवार को कहा है कि विभिन्न बस स्टैंड से संचालित किए जाने वाले वाहनों से जिला प्रशासन स्तर पर निर्धारित दर की चुंगी ही वसूल किए जाएंगे । ज्यादा चुंगी वसूली किए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी ।

उन्होंने चिन्हित स्थलों पर ही चंगी वसूलने के भी निर्देश दिए । उन्होंने बताया कि जनता दरबार में कुछ व्यक्तियों ने अनधिकृत रूप से वाहनों से सेवा शुल्क/ चुंगी की वसूली किए जाने की शिकायत की गई थी । इसे संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी ने नगर निकाय एवं ज़िला परिषद से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर चिन्हित स्थलों पर ही विधिवत् संवेदकों अथवा विभागीय पदाधिकारियों के माध्यम से वाहनों से सेवा शुल्क/चुंगी वसूली करने का आदेश दिया।

इन स्थलों तथा वहां वसूली जा रही वाहनों की श्रेणीवार दरें निम्नानुसार हैं:। बस के लिए 15मिनी बस के लिए 90 बस: ₹150,मिनी बस: ₹90जीप के लिए 45, टाटा मैक्सी: ₹80,टेंपो के लिए 15 जीप: ₹45 रुपए वसूलने के ही निर्देश दिए सभी बस पड़ाव के लिए निर्धारित राशि की सूची अंकित कर दी गई है ।उससे ज्यादा लेने वालों को विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा है कि उपरोक्त स्थल एवं दरों के अतिरिक्त यदि किसी अन्य स्थान पर या अधिक दरों पर सेवा शुल्क/चुंगी की वसूली की जाती है तो साक्ष्य सहित इसकी सूचना निकटतम थाना, संबंधित कार्यपालक पदाधिकारी या लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी को दें। ताकि दोषियों के विरुद्ध त्वरित एवं विधिसम्मत कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।

साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी (नवादा सदर एवं रजौली), जिला परिवहन पदाधिकारी, संबंधित पुलिस पदाधिकारी (नवादा-1, नवादा-2, पकरीबरावां, रजौली) एवं पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) को यह निर्देशित किया गया है कि वे नियमित रूप से निगरानी सुनिश्चित करें तथा अन्यत्र कोई अनधिकृत वसूली की स्थिति पाए जाने पर अविलंब कार्रवाई करें।

—————

(Udaipur Kiran) / संजय कुमार सुमन

Most Popular

To Top