Uttar Pradesh

यूपी के सबसे लंबे कार्यकाल वाले मुख्यमंत्री बनने पर रवि किशन ने योगी को दी बधाई

योगी आदित्यनाथ को उत्तर प्रदेश के सबसे लंबे कार्यकाल वाले मुख्यमंत्री बनने पर सांसद रवि किशन शुक्ला ने दी हार्दिक बधाई*

गोरखपुर, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद रवि किशन शुक्ला ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सबसे लंबे कार्यकाल वाले मुख्यमंत्री बनने पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

सांसद रवि किशन ने सोमवार को जारी एक बयान में कहा कि “यह न सिर्फ़ एक रिकॉर्ड है, बल्कि उत्तर प्रदेश के जनमानस में विश्वास, कानून-व्यवस्था की बहाली, पारदर्शिता, विकास और राष्ट्रवादी सोच के प्रति जनसमर्थन का प्रमाण भी है। मुख्यमंत्री योगी का नेतृत्व उत्तर प्रदेश को नई ऊँचाइयों पर ले गया है। उन्होंने यह सिद्ध किया है कि प्रबुद्ध नेतृत्व और दृढ़ इच्छाशक्ति से किसी भी राज्य को उत्तम प्रदेश बनाया जा सकता है। यह केवल एक राजनैतिक उपलब्धि नहीं, जनसेवा, सुशासन और कर्मठता की ऐतिहासिक यात्रा है।”

उन्होंने आगे कहा कि योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ पीठ के उत्तराधिकारी के रूप में जो संत परंपरा निभाई, वही सेवा और दायित्वबोध उन्होंने मुख्यमंत्री के रूप में भी उत्तर प्रदेश की जनता के लिए दिखाया है। यह गौरव का विषय है कि पंडित गोविंद बल्लभ पंत के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए अब उत्तर प्रदेश को सबसे स्थिर और निर्णायक नेतृत्व देने वाले मुख्यमंत्री के रूप में योगी आदित्यनाथ का नाम इतिहास में दर्ज हो चुका है।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय

Most Popular

To Top