ENTERTAINMENT

रवि दुबे ने शेयर की ‘रामायण’ के शूटिंग सेट की खास तस्वीर

रामायण

नितेश तिवारी की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘रामायण’ इन दिनों जबरदस्त सुर्खियों में है। दर्शक ‘रामायण’ बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म का पहला प्रोमो वीडियो रिलीज़ होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। रणबीर कपूर इसमें भगवान श्रीराम की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि लक्ष्मण के किरदार में रवि दुबे नजर आएंगे। हाल ही में रवि दुबे ने फिल्म के सेट से एक खास तस्वीर शेयर की, जिसमें वह रणबीर कपूर और निर्देशक नितेश तिवारी के साथ नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर ने फैन्स की उत्सुकता को और भी बढ़ा दिया है।

रवि दुबे ने हाल ही में फिल्म ‘रामायण’ के सेट से एक खास तस्वीर साझा की है, जिसने सोशल मीडिया पर खूब ध्यान खींचा है। इस तस्वीर में वह निर्देशक नितेश तिवारी और अभिनेता रणबीर कपूर के साथ नज़र आ रहे हैं। तस्वीर के साथ रवि ने कैप्शन में लिखा, “धैर्य धनी है, महागुणी है, विश्व विजय है राम… महान हस्तियों की संगत में नितेश तिवारी सर और रणबीर कपूर भाई।

तस्वीर में तीनों कलाकार कैमरे की ओर मुस्कुराते हुए पोज देते दिख रहे हैं, लेकिन रवि और रणबीर अपने किरदारों के गेटअप में नहीं हैं। इस मेगा बजट फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम, रवि दुबे लक्ष्मण, साई पल्लवी माता सीता, सनी देओल हनुमान और सुपरस्टार यश रावण की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है।——————

(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे

Most Popular

To Top