Madhya Pradesh

रतलाम: 44 लाख से अधिक का मादक पदार्थ जब्‍त, दो हिरासत में

रतलाम: 44 लाख से अधिक का मादक पदार्थ जब्‍त, दो हिरासत में

रतलाम, 9 जुलाई (Udaipur Kiran) । अवैध मादक पदार्थ की धरपकड अभियान में बुधवार को माणक चौक पुलिस ने 440 ग्राम एम. डी ड्रग्स पकडने में सफलता प्राप्त की जिसकी कीमत 44 लाख से अधिक है।

उनि अनुराग यादव के नेतृत्व में गठित टीम को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति जिनमे से एक की दाढ़ी बढ़ी हुई एवं क्रीम रंग की शर्ट व काले रंग का पैंट पहना हुआ है एवं दूसरे व्यक्ति जिसकी दाढ़ी कम व बाल काले होकर महरून रंग की टी शर्ट व काले रंग का पैंट पहनी हुई है, जो दोनों व्यक्ति अमूमन करमदी गाँव के पास आते है और MD ड्रग्स की सप्लाई करते है और आज भी करमदी नमकीन क्लस्टर के पास क्षेत्र में MD ड्रग्स की बिक्री करने आने वाले है, जो अपने पास अवैध MD ड्रग्स छुपाकर रखते है । यदि तत्काल घेराबंदी कर पकडा जाये तो सफलता मिल सकती है। अन्यथा देरी होने पर वह दोनों व्यक्ति निकल जाएंगे। सुचना तस्दीक हेतु थाने से हमराही फोर्स के मुखबीर बताये स्थान पहुँचकर आरोपीगणो भावेश भाई रावल पिता जितेंद्र रावल उम्र 36 वर्ष निवासी हरिओम सोसायटी मोरवी जिला राजकोट गुजरात एवं अल्पेश परघरमोर पिता सुरेश परघरमोर उम्र 25 वर्ष निवासी नाहरा बस्ती नागपूर महाराष्ट्र को गिरफ्तार कर आरोपीगणो से 440 ग्राम मादक पदार्थ एमडी ड्रग्स किमती 4,42,0000 रुपये की तथा नगदी 3000 रुपये व दो मोबाईल जप्त किया जाकर आरोपीगणो के विरुद्ध थाना हाजा पर अप.क्र. 407/25 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध किया गया है ।

पूूूर्व में भी 6 जुलाई को थाना माणकचौक थाना प्रभारी उनि अनुराग यादव के नेतृत्व मे उनि. प्रवीण वास्कले सउनि शिवनाथसिह राठौर, आर विशाल सैन, आर मनोहरसिह, आर राजेन्द्र चौहान, आर प्रवीणसिह के द्वारा तीन आरोपीगणो को गिरफ्तार किया जाकर आरोपीगणो से अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर 3 ग्राम, अवैध मादक पदार्थ एमडी ड्रग्स 11 ग्राम मय ब्रेजा कार कुल किमती 18,05500 रुपये करीबन जप्त किया गया तथा आरोपीगणो के विरुद्ध अपराध क्र.405/25 धारा 8/21,22,29 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध किया गया है। गिरफ्तार आरोपितों में भावेश भाई रावल पुत्र जितेंद्र रावल (36) निवासी मोरवी (गुजरात) अल्पेश परघरमोर पुत्र सुरेश परघरमोर उम्र (25) निवासी नाहरा बस्ती नागपूर (महाराष्ट्र)। गिरफ्तार शुदा आरोपीगणो से अवैध मादक पदार्थ के सम्बंध मे पुछताछ की जा रही है ।

—————

(Udaipur Kiran) / शरद जोशी

Most Popular

To Top