Madhya Pradesh

रतलाम: रिंगनोद पुलिस ने 108 एंबुलेंस से मादक पदार्थ जब्‍त किया

रतलाम: रिंगनोद पुलिस ने 108 एंबुलेंस से मादक पदार्थ जब्‍त किया

रतलाम, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले की रिंगनोद पुलिस ने 108 एंबुलेंस के ड्राइवर व उसके साथी को ड्रग्स की तस्करी करते हूए गिरफ्तार किया है । उनके कब्जे से 100 ग्राम एमडीएमए ड्रग जब्‍त किया गया है। दोनों मंदसौर जिले के रहने वाले है।

रिंगनोद पुलिस को रविवार देर रात सूचना मिली थी कि एक एंबुलेंस में दो व्यक्ति मादक पदार्थ लेकर कहीं जा रहे हैं। इस पर रिंगनोद थाने का पुलिस दल कलालिया रोड स्थित माता मेलकी फंटा स्थित पुराने यात्री प्रतिक्षालय के पास पहुंचा तथा नाकाबन्दी घेराबंदी की। कुछ देर बाद 108 एम्बूलेंस (सीजी-04-एनएस-7433) आती दिखी, उसे रुकवाने का प्रयास किया तो चालक तेजी से एम्बुलेंस चलाकर ले जाने लगा।

पुलिस दल ने जैसे तैसे उसे रुकवाया तथा उसके ड्राइवर आरोपित (30) ललित पाटीदार पुत्र ईश्वरलाल पाटीदार निवासी अम्बिका नगर दलोदा जिला मन्दसौर व (39) सुभाष बैरागी पुत्र किशोर दास बैरागी निवासी ग्राम कोटडा बहादुर थाना नाहरगढ जिला मन्दसौर को पकड़ कर उनकी तलाशी ली। तलाशी लेने पर उनके पास प्लास्टिक की एक थैली में 100 ग्राम एमडीएमए ड्रग, 1250 रुपये व एक-एक मोबाइल फोन पाया गया।

पुलिस के अनुसार आरोपित ललित पाटीदार व सुभाष बैरागी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा धारा 8/22 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। आरोपितों ने अभी तक यह नहीं बताया है कि वे ड्रग कहां से लेकर आए थे, तथा किसे देने जा रहे थे, इस सम्बंध में उनसे पूछताछ की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / शरद जोशी

Most Popular

To Top