Madhya Pradesh

रतलाम : स्‍वच्‍छ रेल के सपनों को साकार करता रतलाम मंडल

रतलाम : स्‍वच्‍छ रेल के सपनों को साकार करता रतलाम मंडल

रतलाम, 6 अगस्‍त (Udaipur Kiran) । स्वतंत्रता दिवस समारोह-2025 के उपलक्ष्य में पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल द्वारा 1 अगस्‍त से 15 अगस्‍त, 2025 तक विशेष स्‍वच्‍छता अभियान का आयोजन किया जा रहा है। यह अभियान न केवल स्‍वच्‍छ रेल की परिकल्पना को साकार करता है, बल्कि आमजन में स्वच्छता के प्रति सकारात्मक सोच और जागरूकता भी उत्पन्न करता है।

इस विशेष अभियान में रतलाम मंडल के रेलवे कर्मचारी पूरे उत्साह और समर्पण के साथ भाग ले रहे हैं। इस अभियान की सफलता में सफाई मित्रों की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है, जो स्वच्छता के सच्‍चे प्रहरी के रूप में कार्य करते हैं। उनकी निरंतर सेवाओं को सम्मान देते हुए उनके स्वास्थ्य की देखभाल भी इस अभियान का एक प्रमुख हिस्सा है। इसी क्रम में रतलाम, नीमच, उज्‍जैन एवं इंदौर स्टेशनों पर स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित कर सफाई मित्रों की नि:शुल्‍क स्वास्थ्य जांच की गई।

स्‍वच्‍छता को आदत में शामिल करने की दिशा में मंडल के स्वास्थ्य निरीक्षकों द्वारा रतलाम, उज्‍जैन, इंदौर, चित्तौड़गढ़, नागदा सहित प्रमुख स्टेशनों पर यात्रियों एवं वेंडरों को जागरूक किया जा रहा है। उज्जैन स्टेशन पर प्रतिदिन मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक द्वारा यात्रियों से संवाद कर उन्हें गंदगी न करने और डस्टबिन के सही उपयोग के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

रेलवे कॉलोनीवासियों में स्‍वच्‍छता के प्रति जागरुकता लाने के लिए रतलाम रेलवे कॉलानी पार्क में सिविल डिफेंस टीम द्वारा स्‍वच्‍छता का संदेश देता नुक्‍कड़ नाटक का आयोजन किया गया तथा वहॉं आम जनों द्वारा सेल्‍फी लेने के लिए एक सेल्‍फी बुथ भी लगाया गया।

इस स्‍वच्‍छता अभियान के अंतर्गत न केवल प्लेटफार्म एवं स्टेशन परिसर बल्कि रेलवे ट्रैक की भी गहन सफाई की जा रही है। समग्र स्वच्छता ही स्वच्छ रेल की परिकल्पना को साकार कर सकती है, और रतलाम मंडल इसी दिशा में पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ कार्यरत है।यह जानकारी मंडल प्रवक्ता खेमराज मीणा ने दी।

—————

(Udaipur Kiran) / शरद जोशी

Most Popular

To Top