
रतलाम, 1 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के जावरा स्थित 24वीं बटालियन के आधिकारी डिप्टी कमांडेन्ट रामबाबू पाठक ने डिप्रेशन की गोलियां अधिक मात्रा में खा ली जिससे उनकी तबीयत बिगड़ गई। परिजनों ने उन्हें स्थानीय नर्सिंग होम में भर्ती किया, उसके बाद उन्हें रतलाम जिला अस्पताल में भर्ती किया गया। जहां उनकी स्थिति नियंत्रण में है।
जानकारी के अनुसार श्री पाठक पहले से ही डिप्रेशन का शिकार है। उन्होंने शुक्रवार को 40 से अधिक डिप्रेशन की गोलियां खा ली जिससे उनकी हालत बिगड़ गई। इस घटना के बटालियन में हडकंप मच गया और हर कोई उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंतित नजर आया। यह भी पता लगा है कि वे अपने अधिकारियो से परेशान था इसी को लेकर उन्होंने कोई नोट भी लिखा है, लेकिन अधिकृत रुप से कहने को कोई तैयार नही है।
—————
(Udaipur Kiran) / शरद जोशी
