
अशोकनगर, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले में लम्बे समय से राशन की कालाबाजारी चल रही है। देखने में आया कि बहादुरपुर कस्बा अंतर्गत सरकारी चावल की कालाबाजारी करने वाला एक माफिया शुक्रवार-शनिवार को प्रशासन पर एक चूक के कारण भारी पड़ गया। जानकारी अनुसार 23 क्विंटल चावल पकडऩे के बाद भी प्रशासन द्वारा कार्रवाई के लिए परेशान होना पड़ा।
दरअसल, शुक्रवार रात को मुखबिर की सूचना पर नायब तहसीलदार कैलाश मालवीय और पटवारी लोकेंद्र शर्मा की टीम में नेशनल हाइवे पर सुमेर गांव में जॉन डियर ट्रैक्टर और ट्रॉली को रोककर जांच की तो उसमें 23 क्विंटल चावल पाया गया। ट्रैक्टर ट्रॉली को बहादुरपुर पुलिस थाने में लाया गया किंतु करीब एक घंटे तक थाना परिसर में ट्रैक्टर रखे रहने के बाद भी प्रशासन द्वारा न तो चावल के सैंपल लिए गए और न ही थाने में ट्रैक्टर ट्रॉली व चावल की सुपुर्दगी दी गई। प्रशासनिक अधिकारियों ने सुपुर्दगी स्वयं ट्रैक्टर मालिक को दे दी और कार्रवाई के लिए शनिवार का दिन नियत कर दिया किन्तु शनिवार को जब टीम खाद्य आपूर्ति विभाग के साथ पहुंची तो ट्रैक्टर मालिक के पास न ट्रैक्टर मिला और न ही चावल। इसके बाद प्रशासनिक टीम ने कई जगह कैमरे चेक किए, जिनमें रात बारह बजकर 45 मिनट पर ट्रैक्टर ट्रॉली मुंगावली को ओर जाते हुए और एक बजकर 35 मिनट पर खाली ट्रॉली के साथ आते हुए दिखाई दिए हैं। ट्रॉली में रखा चावल कहां है प्रशासन इसका पता नहीं कर पाया है।
पटवारी को दी धमकी, तुम्हारी नौकरी खा जायेंगे
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की चेतावनी के बाद भी राशन माफिया के हौसले कितने बुलंद है, इसका अंदाजा बहादुरपुर में हुई घटना के बाद लगाया जा सकता है। जब तहसीलदार और पटवारी ट्रैक्टर ट्रॉली पकड़ रहे थे तो माफिया उनके सामने हाथ जोडक़र गिड़गिड़ा रहा था लेकिन जैसे ही उसने सुपुर्दगी के बाद ट्रैक्टर ट्रॉली गायब किए तो पटवारी लोकेंद्र शर्मा को धमकी देते हुए कहा कि हम तुम्हारी नौकरी खा जाएंगे। पटवारी शर्मा ने इसकी जानकारी अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दी है। वहीं मामले को लेकर एसडीएम मनीष धनगर का कहना है कि हमने तहसीलदार से जांच प्रतिवेदन मांगा है। इसके मिलने के बाद सम्बन्धित पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र ताम्रकार
