जलपाईगुड़ी, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । कुछ दिन पहले मयनागुड़ी के सापटीबाड़ी इलाके में एक राशन डीलर के खिलाफ गांववासियों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया था।
ग्रामीणों का आरोप था कि डीलर ने उन्हें मियाद खत्म हो चुका आटा (एक्सपायरी आटा) बांटा है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए खाद्य विभाग ने तत्काल विभागीय जांच शुरू की थी। शुक्रवार को मयनागुड़ी खाद्य विभाग के निरीक्षक राजेश पंडित ने बताया कि जांच में ग्रामीणों के आरोप सही पाए गए हैं। उन्होंने कहा कि डीलर ने जो आटा बांटा था, उसकी वास्तव में मियाद समाप्त हो चुकी था।
जांच में यह भी सामने आया है कि डीलर ने वह आटा पहले अपने घर में जमा करके रखा था और उसे पहले वितरित नहीं किया गया था। घटना वाले दिन से ही विभागीय जांच शुरू कर दी गई थी और अब यह तेजी से आगे बढ़ रही है। जांच के आधार पर आरोपित राशन डीलर को शोकॉज नोटिस जारी किया गया है। खाद्य विभाग ने यह भी संकेत दिया है कि इस मामले में आगे की सख्त कार्रवाई की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
