HEADLINES

राष्ट्रपति भवन का अमृत उद्यान 16 अगस्त से 14 सितंबर तक जनता के लिए खुलेगा

राष्ट्रपति भवन का अमृत उद्यान (फाइल फोटो)

नई दिल्ली, 2 अगस्त (Udaipur Kiran) । राष्ट्रपति भवन का अमृत उद्यान एक बार फिर 16 अगस्त से 14 सितंबर तक जनता के लिए खुलेगा। दर्शक इस अवधि में हर मंगलवार से रविवार तक सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक उद्यान का भ्रमण कर सकेंगे। अंतिम प्रवेश समय शाम 5:15 बजे निर्धारित किया गया है। प्रत्येक सोमवार को रख-रखाव के लिए उद्यान बंद रहेगा।

राष्ट्रपति भवन की ओर से शनिवार को जारी बयान के अनुसार, अमृत उद्यान में विशेष अवसरों पर खास वर्गों को विशेष प्रवेश दिया जाएगा। 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में खिलाड़ियों और खेल जगत से जुड़े व्यक्तियों के लिए विशेष प्रवेश की व्यवस्था की गयी है। वहीं 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षकों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है।

दर्शकों का प्रवेश और निकास नॉर्थ एवेन्यू रोड के पास स्थित गेट संख्या 35 से होगा। अमृत उद्यान में प्रवेश नि:शुल्क रहेगा। इच्छुक दर्शक ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग के लिए visit.rashtrapatibhavan.gov.in पर पंजीकरण कर सकते हैं। बिना ऑनलाइन बुकिंग वाले दर्शक गेट संख्या 35 के बाहर लगे सेल्फ-सर्विस कियोस्क के माध्यम से अपना पंजीकरण कर सकते हैं। आगंतुक उद्यान के अंदर मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक चाबियां, पर्स, हैंडबैग, पानी की बोतलें, बच्चों की दूध की बोतलें और छतरियां ले जा सकते हैं। इनके अलावा कोई अन्य वस्तु ले जाने की अनुमति नहीं होगी।

अमृत उद्यान के भ्रमण में इस बार बाल वाटिका, हर्बल गार्डन, बोनसाई गार्डन, सेंट्रल लॉन, लॉन्ग गार्डन और सर्कुलर गार्डन शामिल होंगे। पूरे सर्किट में लगाए गए क्यूआर कोड आगंतुकों को विभिन्न पौधों और डिज़ाइन विशेषताओं के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे। इस वर्ष का प्रमुख आकर्षण एक नई विशेषता ‘बैब्लिंग ब्रुक’ है, जो एक सुंदर प्राकृतिक अनुभूति प्रदान करता है। इस विशेष जोन में झरनों और फव्वारों से युक्त बहती जलधारा, स्टेपिंग स्टोन्स और रिफ्लेक्टिंग पूल, शांतिपूर्ण बरगद वृक्ष क्षेत्र जिसमें रिफ्लेक्सोलॉजी पथ शामिल हैं। इसके अलावा पंचतत्व ट्रेल और वनस्पति ध्वनियों के साथ एक मनमोहक अनुभव, हर्बल और प्लूमेरिया गार्डन, जहां हरियाली के बीच संवेदी अनुभव प्रदान करने वाली खास व्यवस्था की गयी है।

———–

(Udaipur Kiran) / सुशील कुमार

Most Popular

To Top