West Bengal

राष्ट्रपति भवन ने आरजी कर अस्पताल की पीड़िता के माता-पिता की गुहार पर पश्चिम बंगाल मुख्य सचिव को लिखा पत्र

आरजी कर प्रदर्शन

कोलकाता, 17 अगस्त (Udaipur Kiran) । राष्ट्रपति भवन ने आर.जी. कर अस्पताल की दिवंगत डॉक्टर के माता-पिता की सुरक्षा संबंधी गुहार पर संज्ञान लेते हुए पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव मनोज पंत को इस मामले में कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

डॉक्टर के पिता ने 10, 11 और 12 अगस्त को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु को तीन ईमेल भेजकर आरोप लगाया था कि परिवार “कठोर यातना और अस्तित्व के खतरे” का सामना कर रहा है। उन्होंने अपने पत्र में लिखा, “हम सब कुछ खो चुके हैं। यह आपके कार्यालय को हमारा तीसरा मेल है- कृपया जवाब दें।”

राज्य सचिवालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार रात बताया कि राष्ट्रपति भवन के अवर सचिव गौतम कुमार ने 14 अगस्त को यह मेल मुख्य सचिव को भेजते हुए लिखा, “याचिका पर की गई कार्रवाई की जानकारी सीधे याचिकाकर्ता को उपलब्ध कराई जाए।” साथ ही याचिकाकर्ता को सलाह दी गई है कि वह आगे की जानकारी के लिए सीधे मुख्य सचिव से संपर्क करें।

डॉक्टर के पिता ने शनिवार रात कहा कि उन्हें अब उम्मीद है कि राष्ट्रपति भवन के हस्तक्षेप के बाद मामले में उचित कदम उठाए जाएंगे। संभव है कि अब चीजें आगे बढ़ें।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top