RAJASTHAN

राष्ट्र सेविका समिति की शौर्य वाहन यात्रा हुई संपन्न : गूंजा झांसी की रानी की जय

राष्ट्र सेविका समिति की शौर्य वाहन यात्रा हुई संपन्न : गूंजा झांसी की रानी की जय

बीकानेर, 19 नवंबर (Udaipur Kiran) । मणिकर्णिका जयंती के उपलक्ष में बुधवार की संध्या उपनगर गंगाशहर से समिति द्वारा शौर्य वाहन यात्रा का आयोजन किया गया।

महानगर कार्यवाहिका ममता पुरोहित ने यात्रा का आह्वान करते हुए बताया कि आधुनिक समय में प्रत्येक नारी को अपने अंदर बैठी लक्ष्मीबाई को जगाकर समाज में व्याप्त बुराईयों और कुरीतियों से लड़ना होगा। जब हर घर में एक लक्ष्मीबाई जागेगी तभी हमारी ये यात्रा सफल हो पाएगी।

यह यात्रा राजस्थानी क्लब, नया बस स्टैंड के सामने, गंगाशहर से शाम 4:00 बजे प्रारंभ होकर करनाणी मोहल्ला ,अरुणोदय विद्या मंदिर, कांकड़ बाला हनुमान, गोपेश्वर मंदिर, कुम्हारों का मोहल्ला, महावीर वाटिका, मैन बाजार गंगाशहर, बाबा रामदेव रोड, भाटियों की गली, बायां जी का मंदिर भीनासर, चित्रा आईस फैक्ट्री, जवाहर विद्या पीठ, इंद्रा चौक,गांधी चौक, बोथरा चौक, पाबू चौक होते हुए गणगौर पार्क में समाप्त हुई। यात्रा का विविध संगठनों और सज्जन सकती ने प्रत्येक चौराहे पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। यात्रा में समिति से वणिका, मुस्कान, चंद्रकला आचार्य, ममता पुरोहित, मीनाक्षी सोनी, किरण राजपुरोहित, आकांक्षा, पुष्पा,कविता, प्रेमलता, कार्यकर्ताओं सहित लगभग 77 दुपहिया और 4 अन्य वाहन रहे। सेविकाओं की कुल संख्या 223 रही।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव