
हमीरपुर, 22 नवंबर (Udaipur Kiran) । हिमाचल संस्कृत अकादमी की ओर से शुक्रवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डिडवीं टिक्कर में विद्यालय स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में जिले के 70 विद्यालयों के 260 विद्यार्थियों ने भाग लिया।इस मौके पर संस्कृत भाषण, श्लोक उच्चारण, वैदिक मंत्र उच्चारण, संस्कृत गीतिका, संस्कृत ओलंपियाड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इन प्रतियोगिताओं में हिम अकादमी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में विद्यालय से विद्यार्थियों ने भाग लिया जिनमें अथर्व चौहान (कक्षा 11) ने श्लोकोच्चारण प्रतियोगिता में प्रभावशाली प्रस्तुति दी। शाद आलम (कक्षा 11) ने संस्कृत भाषण में सराहनीय प्रदर्शन किया। सेजल (कक्षा 8) की छात्रा ने संस्कृत गीतिका में अत्यंत सुंदर प्रस्तुतिकरण किया। अभिजय डोगरा (कक्षा 7) ने वैदिक मंत्रोच्चारण में उत्कृष्ट भागीदारी की। राशि शर्मा (कक्षा 11) ने संस्कृत संस्कृति ओलंपियाड में भाग लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया, जो विद्यालय के लिए गर्व का विषय है।
(Udaipur Kiran) / विशाल राणा