
जयपुर, 17 जून (Udaipur Kiran) । राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) की ओर से मंगलवार और बुधवार को आरएएस मुख्य परीक्षा 2024 का आयोजन किया जा रहा है। परीक्षा दो पारियों में सुबह नाै से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 2:30 से शाम 5:30 बजे तक हो रही है।
परीक्षा के लिए कुल 21,440 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। जयपुर में 48 और अजमेर में 29 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
परीक्षा में सख्त नियम
लागू किए गए है। सुबह आठ बजे के बाद किसी को भी केंद्र में प्रवेश नहीं दिया गया। मेटल डिटेक्टर से जांच के बाद ही एंट्री दी गई। सावित्री गर्ल्स स्कूल अजमेर में एक नेत्रहीन अभ्यर्थी की विशेष जांच की गई। कई अभ्यर्थियों ने परीक्षा की तारीख आगे बढ़ाने की मांग की थी। कोटपूतली-बहरोड़ से आए रमणलाल ने कहा कि परीक्षा कुछ दिन और टल जाती तो तैयारी के लिए ज्यादा समय मिल जाता। परीक्षा स्थगन की मांग को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी, लेकिन कोर्ट ने अंतिम समय में सुनवाई से इनकार कर दिया। कोर्ट ने कहा कि परीक्षा एक दिन पहले याचिका दाखिल करना स्वीकार्य नहीं है।
इस भर्ती के लिए शुरुआत में 733 पद थे, जिन्हें बढ़ाकर 1,096 कर दिया गया है। इनमें राज्य सेवा के 428 और अधीनस्थ सेवा के 668 पद शामिल हैं। दोनों जिलों में पुलिस और प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल, घड़ी, गहने आदि पर प्रतिबंध है। सभी परीक्षा केंद्रों पर पुलिस तैनात रही। मेटल डिटेक्टर से चेकिंग की गई। विशेष रूप से दिव्यांग व दृष्टिबाधित अभ्यर्थियों की अलग से जांच की गई।
—————
(Udaipur Kiran) / रोहित
