

सीधी, 05 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक ब्यूटी पार्लर से दुर्लभ रेड सैंड बोआ सांप का रेस्क्यू किया गया है। इस सांप का वजन 7 किलो से ज्यादा और लंबाई 3 से 4 फीट है। यह लाल या भूरे रंग का होता है, जो धूप में तांबे जैसा चमकता है। इसका सिर और पूंछ एक जैसे होते है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 3 करोड़ से 25 करोड़ रुपये तक बताई गई है।
बताया गया है कि ब्यूटी पार्लर संचालिका शनिवार की रात किसी काम से पार्लर के पीछे बने कमरे में पानी लेने गई, तभी उन्हें फर्श के कोने में एक मोटा, भूरा और चमकदार सांप दिखा। सूचना मिलते ही वहां लोगों की भीड़ लग गई।। इस दौरान भीड़ में से किसी युवक ने वन विभाग और सर्प रेस्क्यू टीम को सूचना दी। टीम ने सांप को पकड़ा। उसकी पहचान रेड सैंड बोआ के रूप में हुई। यह सर्प अपनी दुर्लभता और अंतरराष्ट्रीय बाजार में उच्च कीमत के लिए जाना जाता है। वन विभाग ने उसे रविवार को मुकुंदपुर चिड़ियाघर में संरक्षित कर दिया है। रविवार को इसका वीडियो सामने आया है।
(Udaipur Kiran) तोमर
