CRIME

शादी का झांसा देकर विधवा से दुष्कर्म , 1 लाख हड़पे

बारादरी कोतवाली

बरेली, 21 नवंबर (Udaipur Kiran) । बारादरी क्षेत्र की एक विधवा महिला ने परिचित युवक पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने और करीब 1 लाख रुपये हड़पने का गंभीर आरोप लगाया है। महिला की तहरीर पर पुलिस ने युवक और उसके परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पीड़िता के अनुसार उसकी शादी दो वर्ष पहले हुई थी, लेकिन एक वर्ष पूर्व पति का निधन हो गया। इसी दौरान उसकी मुलाकात आरोपी युवक से हुई जिसने खुद को अविवाहित बताते हुए निकाह का वादा किया। महिला का आरोप है कि भरोसा जीतकर युवक ने कई बार उससे शारीरिक संबंध बनाए और धीरे-धीरे दहेज व अन्य जरूरतों के नाम पर उससे लगभग 1 लाख रुपये ले लिए।

पीड़िता का कहना है कि जब उसने निकाह और पैसे लौटाने की बात कही तो आरोपी बयान बदलने लगा। तीन दिन पहले जब वह आरोपी के घर पहुंची तो उसके साथ मारपीट की गई और गाली-गलौच कर घर से भगा दिया गया। आरोप है कि युवक के परिजनों ने भी उसे धमकाया।

बारादरी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। चिकित्सा परीक्षण और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। महिला ने न्याय और सुरक्षा की मांग की है।

(Udaipur Kiran) / देश दीपक गंगवार