Haryana

पलवल में स्कूली छात्रा से दुष्कर्म,एक आरोपी काबू, पांच फरार

पलवल, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । पलवल में आठवीं कक्षा की नाबालिग छात्रा से परिचित द्वारा धोखे से घर बुलाकर रेप किए जाने का मामला सामने आया है। छात्रा व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई। छात्रा उनके चंगुल से बचकर घर पहुंची तो मां को जानकारी दी। पुलिस ने मुख्य आरोपी और इसके परिवार सहित 6 लोगों पर केस दर्ज किया है। मुख्य आरोपी अकील को गिरफ्तार कर लिया गया है।

हथीन थाना प्रभारी हरी किशन ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र के एक गांव निवासी लड़की के पिता ने अपनी शिकायत में बताया कि उनकी 16 वर्षीय बेटी पशुओं के लिए दाना रखने अपने प्लॉट पर गई थी। इसी दौरान प्लॉट के सामने रहने वाले अकील ने बहाना बनाकर उसे घर बुलाया। परिचित होने के चलते बेटी उसके घर चली गई। छात्रा अकील के घर पहुंची तो उसे अंदर आने को कहा गया। वह कुछ समझ पाती, इससे पहले ही अकील ने छात्रा को धोखे से कमरे में धक्का देकर गिरा दिया और कमरे की कुंडी लगा दी। इससे बेटी घबरा गई। वह कुछ समझ पाती, उससे पहले आरोपी ने छेड़छाड़ शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपी गाली-गलौज करने लगा और उसे व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी।

आरोपी की धमकी से नाबालिग बुरी तरह डर गई। इसके बाद आरोपी ने रेप की वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद आरोपी के परिजन अब्दुल, जान मोहम्मद, जाहुल हक, इजमामुल हक और हसीन पहुंचे और पीड़िता को धमकाने लगे। पिता का आरोप है कि इन लोगों के इशारे पर ही अकील ने बेटी के साथ घिनौनी वारदात की है।

नाबालिग किसी तरह आरोपी के चंगुल से छूटकर घर पहुंची और मां को पूरी घटना बताई। मां ने मस्जिद से नमाज पढ़कर लौटे पिता को इसकी जानकारी दी। पिता बेटी को लेकर हथीन थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने छह आरोपियों पर मामला दर्ज कर मुख्य आरोपी अकील को गिरफ्तार कर लिया है।

—————

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top