Chhattisgarh

कोरबा में यातायात पुलिसकर्मी पर दुष्कर्म का मामला दर्ज, शादीशुदा महिला की शिकायत पर एफआईआर

कोरबा में यातायात पुलिसकर्मी पर दुष्कर्म का मामला दर्ज, शादीशुदा महिला की शिकायत पर FIR, तलाश में जुटी पुलिस

कोरबा, 22 नवम्बर (Udaipur Kiran) I कोरबा में यातायात विभाग में पदस्थ एक पुलिस आरक्षक पर दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है। सीएसईबी चौकी पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर यह कार्रवाई की है। आरोपित आरक्षक वारदात के बाद से फरार बताया जा रहा है।

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपित पवन चंद्रा से उसकी जान-पहचान थी। महिला शादीशुदा है और उसके बच्चे भी हैं। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि पुलिसकर्मी ने उसके साथ गलत नीयत से वारदात को अंजाम दिया। आरोपित पुलिसकर्मी पवन चंद्रा भी शादीशुदा है और उसके बच्चे हैं। जो वर्तमान में पुलिस लाइन में रहते हैं। वह जिले के कई थाना-चौकी में अपनी सेवाएं दे चुका है और फिलहाल यातायात विभाग में पदस्थ था।

बताया जा रहा है कि आरोपित बाराद्वार के ठठारी का रहने वाला है। मामला दर्ज होने के बाद से वह पुलिस की पकड़ से बाहर है और फरार हो गया है। सीएसपी भूषण एक्का ने इस मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पीड़िता की शिकायत पर सीएसईबी चौकी में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच कार्रवाई की जा रही है।

(Udaipur Kiran) /हरीश तिवारी

—————

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी