CRIME

दुष्कर्म एवं पोक्सो एक्ट में फरार इनामी गिरफ्तार

jodhpur

जोधपुर, 17 सितम्बर (Udaipur Kiran) । शेरगढ़ पुलिस थाना में दर्ज दुष्कर्म एवं पोक्सो एक्ट में वांछित पांच हजार रुपये के इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया गया है।

ग्रामीण एसपी नारायण टोगस ने बताया कि पुलिस मुख्यालय जयपुर एवं जोधपुर रेंज आईजी के निर्देशानुसार वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। कार्रवाई के तहत लालसागर साईं, थाना शेरगढ़ निवासी जुंझाराम पुत्र भुराराम को जिला विशेष टीम (डीएसटी) ने दस्तयाब किया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भोपालसिंह लखावत के सुपरविजन और डीएसटी प्रभारी श्रवणकुमार भंवरिया के नेतृत्व में कांस्टेबल भंवरसिंह और भोमाराम की सूचना पर पुलिस टीम ने टीले पर बने एक मकान की घेराबंदी की। इस दौरान आरोपित जुंझाराम को पकड़ा गया और अग्रिम अनुसंधान के लिए थाना शेरगढ़ पुलिस को सुपुर्द किया गया।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top