Haryana

सोनीपत में निजी स्कूल की छात्रा से रेप आरोपित छात्र गिरफ्तार

सोनीपत, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती एक छात्रा के लिए खतरा बन गई। सोनीपत

में स्कूल के लिए निकली एक छात्रा को आईटीआई के छात्र ने बहला-फुसलाकर

अपने घर ले जाकर दुराचार किया। छात्रा ने घर लौटकर अपने परिजनों को आपबीती बताई, जिसके

बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर मंगलवार को आरोपित हर्ष को गिरफ्तार कर लिया है।

सोनीपत में एक कॉलोनी में निवासी 12वीं कक्षा की एक छात्रा

की जान-पहचान इंस्टाग्राम के जरिए हर्ष नाम के युवक से हुई थी। गोहाना बाइपास के निकट

रहने वाला हर्ष आईटीआई का छात्र है। दोनों के बीच इंस्टाग्राम पर अक्सर बातचीत होती

रहती थी, और उनकी दोस्ती गहरी होती गई।

सोमवार को छात्रा जब स्कूल जाने के लिए निकली, तो हर्ष उसे

कॉलोनी के पास ही मिल गया। उसने स्टूडेंट को स्कूल तक छोड़ने की बात कही और उसे अपने

साथ ले गया। लेकिन स्कूल ले जाने की बजाय, हर्ष उसे अपने घर ले गया। आरोपित हर्ष के

माता-पिता उस समय घर पर नहीं थे। घर ले जाकर उसने छात्रा को डराया-धमकाया और उसके साथ

गलत काम किया। जब छात्रा देर से घर पहुंची

और परिजनों ने उससे पूछताछ की, तो उसने अपने साथ हुई पूरी घटना उन्हें बताई। इसके बाद

परिजनों छात्रा को लेकर तुरंत थाने पहुंचे। थाना शहर पुलिस ने मामले में शिकायत दर्ज

कर ली है और त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित हर्ष को गिरफ्तार कर लिया है। थाना शहर

प्रभारी अरुण कुमार ने इस बात की पुष्टि की है कि आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है

और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top