CRIME

रेप का आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार ,पैर में लगी गोली

मुठभेड़ में गिरफ्तार आरोपी

बिजनौर,22 नवम्बर (Udaipur Kiran) । किरतपुर थाना क्षेत्र से पुलिस ने एक मानसिक रूप से कमजोर नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। आरोपी पर छह महीने पहले नाबालिग से दुष्कर्म कर उसे गर्भवती बनाने का आरोप है। इस मुठभेड़ में एक सिपाही भी घायल हुआ है, जबकि आरोपी के पैर में गोली लगी।

यह घटना किरतपुर थाना क्षेत्र की है। पीड़िता मानसिक रूप से कमजोर बताई जा रही है। परिजनों को तब घटना का पता चला जब नाबालिग गर्भवती हो गई। दो दिन पहले परिजनों ने कीरतपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

आज सुबह करीब 4 बजे पुलिस संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि दुष्कर्म का फरार आरोपी पेपर मिल के पास खड़ा है और भागने की फिराक में है। सूचना पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की। पुलिस द्वारा पकड़े जाने का प्रयास करने पर आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी और भागने की कोशिश की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिससे बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी। घायल अवस्था में उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान युसूफ दूधिया पुत्र वाले उर्फ असगर, निवासी ग्राम जफरपुर, थाना नजीबाबाद के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके कब्जे से एक अवैध तमंचा, कारतूस और खोखा बरामद किया है। इस मामले में नजीबाबाद सीओ नितेश प्रताप सिंह ने बताया कि दुष्कर्म के एक आरोपी को आज मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया है।आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग की,जिसमें एक आरक्षी घायल हो गया।पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लगी है।आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / नरेन्द्र