West Bengal

रानीगंज कोलियरी हादसा : 600 फीट गहराई में डेढ़ घंटे तक फंसे रहे 18 मजदूर

रानीगंज कोलियरी

रानीगंज (बर्दवान), 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । रानीगंज थाना अंतर्गत बांशड़ा कोलियरी के ‘सी पी’ (सी-पिट) में शुक्रवार सुबह लगभग 9:20 बजे जब 18 मजदूर खदान में उतर रहे थे, अचानक बिजली गुल होने की वजह से उनका डुली (केबिन) बीच रास्ते में फंस गया। इससे वे लगभग डेढ़ घंटे तक खदान के भीतर 600 फीट की गहराई में लटकते रहे।

करीब 11:00 बजे बिजली बहाल होने के बाद प्रशासन और कोलियरी अधिकारियों ने बचाव कार्य प्रारंभ किया और फंसे मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला। घटना के दौरान खनन कर्मचारियों में भारी चिंता और आक्रोश व्याप्त रहा, कई मजदूरों ने अधिकारियों को घेर लिया। उन्होंने बार-बार ये शिकायत की कि अक्सर ऐसी घटनाएं वहां होती रहती हैं और बेहतर विद्युत व्यवस्था की अनदेखी की जा रही है। इस सप्ताह ही इलाके की अन्य खदान में जलभराव की घटना में एक मजदूर की मौत हो चुकी है और कई घायल हुए थे। इन घटनाओं ने पुनः खनन क्षेत्र में श्रमिकों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top