
-सभी विजेता सोनभद्र में होने वाली प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में आमंत्रित
प्रयागराज, 12 सितम्बर (Udaipur Kiran) । विद्या भारती से संबद्ध काशी प्रांत के रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज राजापुर के भैया-बहनों ने प्रधानाचार्य बांके बिहारी पाण्डेय के मार्गदर्शन में माधव ज्ञान केंद्र इंटर कॉलेज खरकौनी नैनी में आयोजित संकुल स्तरीय विज्ञान एवं संस्कृति ज्ञान मेले में लगभग सभी वर्गों में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपना दबदबा कायम रखा। इस सफलता पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ने आज सभी को प्रमाण पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया।विद्यालय के संगीताचार्य एवं मीडिया प्रभारी मनोज गुप्ता ने शुक्रवार को बताया कि उक्त प्रतियोगिता में संकुल के आठ विद्यालयों के कुल 245 भैया-बहनों ने भाग लिया था। समस्त विजेता भैया-बहनों को 15, 16 एवं 17 सितम्बर को सोनभद्र के सरस्वती विद्या मंदिर खड़िया में आयोजित प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में आमंत्रित किया गया है। प्रतियोगिताओं की तैयारी करवाने वाले आचार्यों को भी प्रधानाचार्य ने सम्मानित किया।प्रतियोगिता में रानी रेवती देवी के सभी वर्गों में प्रथम स्थान प्राप्त विजयी भैया बहनों के परिणाम इस प्रकार रहे। सांस्कृतिक प्रश्न मंच-बाल वर्ग में आस्था शुक्ला, अन्वी पटेल पीयूष गुप्ता, किशोर वर्ग में शांतम पाण्डेय, अन्य यादव, विदुषी चौधरी। तरुण वर्ग में आयुषी सिंह, अंजली यादव, सिमरन शर्मा रहे। कथा कथन शिशु वर्ग में शुभी पाण्डेय, बाल वर्ग में सृष्टि पाण्डेय, आशु भाषण किशोर वर्ग में अभिषेक गिरी रहे।वैदिक गणित प्रश्न मंच शिशु वर्ग में अनंत, सतीश पटेल, प्रज्ञा वर्मा, बाल वर्ग में शिखर, अश्विन, ऋषि, किशोर वर्ग में विपिन सिंह, प्रभात कुमार, अर्पित वर्मा और तरुण वर्ग में मिथिलेश यादव, विनीत यादव, भोजराज ने पुरस्कार जीते।
वैदिक गणित पत्र की प्रस्तुति में बाल वर्ग में स्वर्णा श्रीवास्तव, किशोर वर्ग में आकाश सिंह, वैदिक गणित प्रयोग शिशु वर्ग में अर्पित यादव, तरुण वर्ग में ऐश्वर्य सिंह, वैदिक गणित प्रदर्श शिशु वर्ग में वैष्णवी, बाल वर्ग में अनंत द्विवेदी, प्रभात सिंह कुशवाहा, किशोर वर्ग में अथर्व पाटिल, अश्विन चौधरी, श्रेयस जायसवाल तथा तरुण वर्ग में आयुष यादव, प्रवीण पटेल, प्रखर पाण्डेय शामिल रहे।
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र
