Uttar Pradesh

रंगरुट आरक्षी की छत से गिरकर मौत

प्रतीकात्मक

फिरोजाबाद, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । पुलिस लाइन में ट्रेनिंग कर रहे एक रंगरुट आरक्षी की बुधवार को छत से गिरकर मौत हो गई। इस घटना से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। पुलिस अधिकारियों ने सूचना मृतक के परिजनों को दी है।

अपर पुलिस अधीक्षक नगर रविशंकर प्रसाद ने बताया कि गाजियाबाद के प्रताप बिहार सेक्टर-12 निवासी तरुण कुमार (30) पुत्र किरन पाल का चयन इसी साल पुलिस विभाग में हुआ था। इन दिनों फिरोजाबाद पुलिस लाइन में उसकी ट्रेनिंग चल रही थी। इनकी हादसे में दुखद मृत्यु हुई है। सुबह परेड हुई थी। प्रारंभिक जांच के अनुसार तरुण कुमार बैरक की छत से गिरे थे। तरुण कुमार के साथी और पुलिस लाइन के अन्य अधिकारी तरुण कुमार को तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। तरुण कुमार का शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। मामले की जानकारी तरुण के परिजनों को भी दे दी गई है।

एएसपी ने बताया कि घटना के सभी पहलुओं की गहराई से छानबीन की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़

Most Popular

To Top