
रांची, 26 सितंबर (Udaipur Kiran News) । मारवाड़ी युवा मंच, रांची शाखा की ओर से स्वर्णभूमि बैंक्वेट हॉल में शुक्रवार को रंगीलो रास डांडिया नाइट कार्यक्रम का आयोजन बड़े ही धूमधाम और उल्लास के बीच संपन्न हुआ। मौके पर सैकड़ों सदस्यों ने पारंपरिक वेशभूषा में गरबा और डांडिया की ताल पर थिरकते नजर आए।
ढोल-नगाड़ों की गूंज और आधुनिक गीत संगीत की धुन पर सबों ने डांडिया की मंडली में हिस्सा लिया। यह जानकारी संगठन के प्रवक्ता राघव जालान ने दी। उन्होंने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि युवाओं का उत्साह और सांस्कृतिक परंपरा का संगम ऐसे कार्यक्रमों को सफल बनाता है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन से समाज में आपसी मेलजोल और संस्कृति के प्रति सम्मान बढ़ता है। इसी उद्देश्य के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया है। उन्होंने कहा कि मंच परिवार ने सीमित समय में इस भव्य आयोजन को आहूत किया है, जो सराहनीय है।
आयोजन की सफलता में सभी पदाधिकारियों और सदस्यों का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम में मंच परिवार के पदाधिकारी, सदस्य और कई सम्मानित अतिथि मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
