Assam

रंगिया विधायक भबेश कलिता का गौरव गोगोई पर तीखा हमला

गुवाहाटी, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गौरव गोगोई पर प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष तथा रंगिया के विधायक भबेश कलिता ने तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि ज़ुबीन गर्ग जैसे महान आत्मा की समाधि पर गौरव गोगोई और कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा शिष्टाचार तक न दिखाना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।

रविवार को मीडिया से बातचीत में भबेश कलिता ने कहा कि गौरव गोगोई को असमिया भाषा तक नहीं आती। उन्होंने आरोप लगाया कि गौरव गोगोई ने ज़ुबीन गर्ग की फ़िल्म ‘रोई रोई बिनाले’ का नाम गलत उच्चारण करते हुए ‘रै रै बनाले’ कहा, जो असमिया संस्कृति का अपमान है।

भबेश कलिता ने कटाक्ष करते हुए कहा कि “जो असमिया भाषा बोलना नहीं जानता, वह असम का मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहा है।”

विधायक कलिता ने कहा कि अंग्रेज़ी बोलने के शौकीन गौरव गोगोई को असम में राजनीति करने के बजाय इंग्लैंड में ही रहना चाहिए। उन्होंने यह टिप्पणी रंगिया के मनाहकुची क्षेत्र में आयोजित ‘मन की बात’ कार्यक्रम में भाग लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान की।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top