Jammu & Kashmir

रंगयुग का नया डोगरी नाटक चांचलो 6 जुलाई को अभिनेय थिएटर में होगा प्रीमियर

रंगयुग का नया डोगरी नाटक चांचलो 6 जुलाई को अभिनेय थिएटर में होगा प्रीमियर

जम्मू, 29 जून (Udaipur Kiran) । रंगयुग ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने नए डोगरी नाटक चांचलो के प्रीमियर शो की घोषणा की। यह प्रस्तुति 6 जुलाई शाम 6:00 बजे, अभिनेय थिएटर, जम्मू में मंचित की जाएगी। प्रवेश सभी के लिए नि:शुल्क रहेगा। यह कार्यक्रम जम्मू-कश्मीर अकादमी ऑफ आर्ट, कल्चर एंड लैंग्वेजेज के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। रंगप्रेमियों, विद्यार्थियों, कलाकारों और आम नागरिकों को इस भावनात्मक व सांस्कृतिक संध्या में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है। प्रेस वार्ता को रंगयुग के निदेशक दीपक कुमार, और उनकी टीम के सदस्य डॉ. जुही मोहन, आशीष शर्मा व शिवन गुप्ता ने संबोधित किया। उन्होंने चांचलो की रचना प्रक्रिया और रंगयुग की समाज के प्रति प्रतिबद्धता पर अपने विचार साझा किए।

चांचलो, प्रसिद्ध लेखिका नादिरा ज़हीर बब्बर के चर्चित हिंदी/मराठी नाटक साकुबाई का डोगरी रूपांतरण है, जिसे डॉ. जुही मोहन ने अनुवादित किया है। यह नाटक शहरी परिवारों में काम करने वाली घरेलू महिलाओं की अनदेखी पीड़ा, संघर्ष और उनके भीतर की शक्ति को उजागर करता है। नाटक की विशेषता इसकी भावनात्मक विविधता है, जो हास्य, व्यंग्य, पीड़ा और आत्मचिंतन के माध्यम से समाज के तानों-बानों को बेबाकी से प्रस्तुत करता है। निर्देशक दीपक कुमार ने कहा, चांचलो’सिर्फ एक नाटक नहीं, बल्कि समाज को दिखाया गया आईना है। यह श्रम की गरिमा, स्त्रीत्व और हाशिए पर पड़े वर्गों को समर्पित श्रद्धांजलि है। यह पहला अवसर होगा जब चांचलो को पूर्ण प्रस्तुति के रूप में सार्वजनिक रूप से जम्मू में दिखाया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top