Jharkhand

रांची सदर अस्पताल प्रबंधन ने रोटरी क्लब ऑफ़ रांची को किया सम्मानित

सम्मानित होते रोटरी क्लब की तस्वीर

रांची, 09 सितंबर (हि.स. )। रांची सदर अस्पताल प्रबंधन की ओर से मंगलवार को रोटरी क्लब ऑफ़ रांची को सम्मानित किया। ‘प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान’ के अंतर्गत रोटरी क्लब ऑफ़ रांची को नि-क्षय मित्र बनाया गया।

दरअसल, रोटरी क्लब की ओर से पिछले छह महीनों से टीबी मरीजों के लिए पौष्टिक आहार एवं राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। हर माह जरूरत के अनुसार मरीजों के लिए राशन किट वितरित किए जा रहे हैं।

रोटरी क्लब के अध्यक्ष अमित अग्रवाल ने इस मौके पर कहा कि उनकी संस्था हमेशा ऐसे गंभीर बीमारियों के बचाव एवं रोकथाम में जुटी रहती है। पोलियो उनमूलन के बाद रोटरी क्लब टीबी से मुक्ति दिलाने में लगी है और इस क्षेत्र में कई बड़े-छोटे कार्य किए जा रहे है।

इस अवसर पर संस्था के निर्वतमान अध्यक्ष गौरव बागरॉय, कार्यक्रम के संयोजक अमित अग्रवाल, जसदीप सिंह, गिरीश अग्रवाल सहित अन्य मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे

Most Popular

To Top