Jharkhand

रांची पुलिस ने एक हथियार सप्लायर को किया गिरफ्तार, तीन लोडेड पिस्टल बरामद

प्रेस वार्ता  करते ग्रामीण एसपी

रांची, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । रांची के बुंडू पुलिस ने एक हथियार सप्लायर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से तीन लोडेड पिस्टल बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार शख्स की पहचान जमशेदपुर निवासी दशरथ शुक्ला के रुप में हुई है। वह सुजीत सिन्हा के गिरोह के सदस्य को हथियार देने के लिए गया था।

रांची ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर ने प्रेस वार्ता में शुक्रवार को बताया कि 23 अक्टूबर को करीब पौने नौ बजे रांची के एसएसपी को सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध व्यक्ति आर्म्स के साथ बुंडू के ऐदलहातु एनएच 33 के किनारे सूर्य मंदिर तोरण द्वार के पास किसी को हथियार सप्लाई करने वाला है। इस सूचना पर ग्रामीण एसपी ने बुंडू के एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम गठित कर दी।

पुलिस टीम ने एनएच 33 के किनारे सूर्य मंदिर तोरण द्वार के पास पहुंचकर घेराबंदी कर दी। इसी दौरान काला रंग का बैग हाथ में लेकर आया। जैसे ही उसकी नजर पुलिस पर पड़ी तो वह तेजी से भागने लगा जिसे पुलिस टीम ने खदेड़कर धर दबोचा। उसने अपना नाम दशरथ शुक्ला पता-पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर बताया है।

संदेह के आधार पर विधिवत तलाशी के दौरान दशरथ शुक्ला के कमर से एक लोडेड पिस्टल बरामद किया गया। उसके काले रंग के बैग की तालाशी लेने पर एक काले रंग की 7.65 बोर का लोडेड पिस्टल और एक काले-सिल्वर रंग की 7.65 बोर की लोडेड पिस्टल 4.02 मिली। साथ ही सिल्वर रंग की 7.65 बोर का दो मैगजीन, एक नारंगी सिल्वर रंग की ओप्पो कम्पनी का एफ-17 मोबाइल फोन, एक सिल्वर रंग का आई फोन, 13 मिनी मोबाइल फोन, एक काले रंग का बैग बरामद किया गया। पुलिस की पूछताछ के दौरान दशरथ शुक्ला ने बताया कि वह सभी हथियार को कुख्यात अपराधी सुजीत सिन्हा के गिरोह के सदस्य को देने के लिए आया था। फिलहाल दशरथ शुक्ला को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार पर जमशेदपुर के गोलमुरी और साकची थाना में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे

Most Popular

To Top