Jharkhand

रांची नगर निगम ने चलाया स्वच्छता अभियान

दुकानदार को समझाती निगम की टीम

रांची, 22 सितंबर (Udaipur Kiran) । स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) के तहत विगत 17 सितंबर से आगामी दो अक्टूबर तक संचालित स्वच्छता ही सेवा अभियान के अवसर पर सोमवार को रांची नगर निगम की ओर से राजधानी में स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का कार्य सोमवार को किया गया।

इस अवसर पर रांची नगर निगम की टीम ने विभिन्न क्षेत्रों के व्यवसायिक प्रतिष्ठानों और स्ट्रीट वेंडर्स के बीच जागरूकता अभियान चलाया और लोगों से सिंगल यूज़ प्लास्टिक एवं प्लास्टिक कैरी बैग जैसे हानिकारक सामग्रियों का उपयोग नहीं करने की सलाह दी। नगर निगम ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि वे इस महाअभियान में सक्रिय भागीदारी निभाते हुए अपने शहर को स्वच्छ, सुंदर और प्लास्टिक मुक्त बनाने में सहयोग करें।

—————

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar

Most Popular

To Top