RAJASTHAN

रन फॉर यूनिटी के लिए दौड़ा जोधपुर : ली राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता की शपथ

jodhpur

जोधपुर 31 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । शहर में आज सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर आयोजित राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष में कई सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों ने भागीदारी निभाते हुए राष्ट्रीय एकता और अखंडता की शपथ ली। स्कू लों बच्चों में इसको लेकर काफी उत्साह नजर आया। जोधपुर पुलिस आयुक्तालय में भी कई कार्यक्रमों का आयोजन हुआ।

जोधपुर में सम्भाग स्तरीय एकता रन कार्यक्रम का भव्य आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल द्वारा हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना करने के साथ हुआ। इस अवसर पर शहर देशभक्ति, अनुशासन और अखण्डता के भावों से सराबोर हो उठा। रैली से पूर्व सभी उपस्थितजनों ने राष्ट्रीय एकता शपथ ली और राष्ट्र की एकता, अखण्डता तथा सुरक्षा के प्रति अपने समर्पण को दोहराया।

कलक्ट्रेट से रवाना हुई रैली- गूंजे सरदार पटेल के जयघोष :

एकता रन रैली कलक्ट्रेट परिसर से रवाना हुई, जो घूमर होटल रोड, मोहनपुरा पुलिया, खासबाग चौराहा, पुलिस लाइन, पावर हाउस सर्किल, सरदार पटेल सर्किल, सर्किट हाउस, रायका बाग पुलिया और पावटा चौराहा होते हुए पुन: कलक्ट्रेट परिसर पर सम्पन्न हुई।

रैली मार्ग पर नागरिकों ने पुष्पवर्षा और तालियों से प्रतिभागियों का स्वागत किया। सरदार पटेल अमर रहें और भारत माता की जय के गगनभेदी नारों से पूरा वातावरण देशभक्ति और उत्साह से गुंजायमान हो उठा।

हर वर्ग की रही सहभागिता :

रैली में विद्यालयों के विद्यार्थी, एनसीसी-एनएसएस कैडेट्स, स्काउट-गाइड दल, विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, महिला एवं बाल विकास विभाग के प्रतिनिधि, स्वैच्छिक संगठन और नगर निगम के कार्मिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतिभागी राष्ट्रीय ध्वज और सरदार पटेल के चित्रों के साथ दौड़े। पुलिस बैंड और हाफ गार्ड दस्ते के अनुशासित प्रदर्शन ने कार्यक्रम में गरिमा,देशभक्ति और आकर्षण का उजास भरा।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top