
हरदोई, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिला सेवायोजन कार्यालय के नेतृत्व में शुक्रवार काे एक दिवसीय राेजगार मेला आयाेजित किया गया। इस मेले में आई कंपनियाें ने 93 अभ्यर्थियों का चयन किया है।
जिला सेवायोजन अधिकारी रामवीर सिंह ने बताया कि एक दिवसीय रोजगार मेले में 05 कम्पनियों ने प्रतिभाग किया। मेले में लगभग 250 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। कम्पनी के अधिकारियों ने उपस्थित अभ्यर्थियों को कम्पनी एवं उससे सम्बन्धित कार्य तथा प्राप्त वेतन व भत्ते के बारे में विस्तृत रूप से अवगत कराया। इच्छुक अभ्यर्थियों ने आवेदन के रूप में कम्पनी के निर्धारित प्रपत्र को भरकर परीक्षा एवं साक्षात्कार में भाग लिया। साक्षात्कार के उपरान्त कंपनियाें ने 93 अभ्यर्थियों को चयनित किया है।————–
(Udaipur Kiran) / अंबरीश कुमार सक्सेना
