Chhattisgarh

दिव्यांगजन समाज की प्रेरणा हैं: रामू रोहरा

सहायता गाड़ी (कार्ट) “उन्नति” के शुभारंभ अवसर पर महापौर रामू रोहरा व अन्य।

धमतरी, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । कल्पवृक्ष जैन महिला ट्रस्ट द्वारा दिव्यांगजनों के सहयोग और स्वावलंबन के उद्देश्य से संचालित विशेष सहायता गाड़ी (कार्ट) “उन्नति” का शुभारंभ 15 अक्टूबर को गरिमामय समारोह में किया गया। इस पहल के माध्यम से दिव्यांगजन अब आत्मनिर्भर बनकर सम्मानजनक जीवन की दिशा में कदम बढ़ा सकेंगे।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर निगम धमतरी के महापौर रामू रोहरा ने कहा कि, दिव्यांगजन समाज का अभिन्न अंग हैं। उन्हें जीवन जीने और रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना हम सभी की जिम्मेदारी है। कल्पवृक्ष जैन महिला ट्रस्ट द्वारा किया गया यह प्रयास अत्यंत प्रेरणादायक है। इस सामाजिक पहल को अनिता ध्रुव और उनके पुत्र सोनू ध्रुव द्वारा आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया, जिनके इस योगदान की सभी उपस्थित अतिथियों ने सराहना की।

कार्यक्रम में जनपद उपाध्यक्ष केशवराम साहू, मूर्तिपूजक संघ अध्यक्ष विजय गोलछा, समाजसेवी ऋतुराज पवार सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इस अवसर पर सुभाष लोढ़ा, भावरलाल छाजेड़, शीतल सांखला, विनीत पारख, मितेश जैन, आकाश कटारिया, सार्थक लोढ़ा, गोल्डी कोचर और वैभव लोढ़ा भी मौजूद थे। ट्रस्ट की ओर से अध्यक्ष रूपल लोढ़ा, सचिव अंकिता चोपड़ा, ट्रस्टी लक्ष्मी कांकरिया, निधि सांखला, ट्विंकल बराडिया, हर्षा बंगनी, एवं सदस्य मोना शाह, कविता लोढ़ा, स्वाति लोढ़ा, मोहिता दुग्गड़ ने कार्यक्रम की सफलता में सक्रिय भूमिका निभाई।

“उन्नति” जैसी पहल न केवल दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनने का अवसर देगी, बल्कि समाज में समानता और संवेदना की भावना को भी सशक्त करेगी।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top