Uttar Pradesh

भदोही: समाजवादी राजनीति के पुरोधा पूर्व सांसद रामरती बिंद का निधन

पूर्व सांसद रामरती बिंद

मिर्जापुर-भदोही से सपा के चुने गए थे सांसद, विधायक और मंत्री भी रहे

भदोही,15 जून (Udaipur Kiran) । भदोही-मिर्जापुर लोकसभा के पूर्व सांसद एवं समाजवादी पार्टी के नेता रामरती बिंद (85) का लम्बी बीमारी से रविवार को वाराणसी में निधन हो गया। बिंद काफी दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे। वाराणसी में उन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया गया था।

रामरती बिंद भदोही-मिर्जापुर क्षेत्र से 13वीं लोकसभा में मिर्जापुर-भदोही निर्वाचन क्षेत्र से सांसद चुने गए थे। बिंद उत्तर प्रदेश की तत्कालीन सपा सरकार में भी मंत्री रहे। 2007 के मिर्जापुर-भदोही लोस उपचुनाव में उन्हें रमेश दुबे से हार का सामना करना पड़ा था।

समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य, पूर्व सांसद एवं उत्तर प्रदेश सरकार में पूर्व मंत्री रहे बिंद बेहद मिलसार और सरल व्यक्ति थे। भदोही की राजनीति में उन्हें गांधी के उपनाम से लोकप्रिय एवं जनप्रिय नेता थे। हालांकि सपा से सांसद रह चुके रामरती बिंद ने भी सत्ता की चाहत में बार-बार पार्टी बदली। 2014 के लोकसभा चुनाव में सपा का टिकट कटने से नाराज बिंद अपना दल का दामन थामते हुए चुनाव लड़े। चुनाव में मिली हार के बाद विधानसभा चुनाव के ठीक पहले बसपा की सदस्यता ग्रहण कर ली। इसके बाद उन्हाेंने लोकसभा चुनाव के ठीक पहले बसपा का साथ छोड़कर भाजपा की सदस्यता हासिल कर ली थी।

पूर्व सांसद रामरती बिंद का रविवार वाराणसी में इलाज के दौरान एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। बिंद काफी दिनों से बीमार चल रहे थे। बिंद भदोही जिले के नेवादा (रोही) बिसौली के निवासी थे। उनके पार्थिव शरीर का पैतृक आवास नेवादा रोही में अंतिम दर्शन के लिए रखा जायेगा। पूर्व सांसद के निधन पर राजनैतिक दलों के राजनेताओं और समाजवादी पार्टी के लोगों ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।———–

(Udaipur Kiran) / प्रभुनाथ शुक्ल

Most Popular

To Top