CRIME

रामपुर निवासी गोकशी का आरोपित गिरफ्तार, गया जेल

गोकशी के आरोप में गिरफ्तार आरोपित साजिद।

मुरादाबाद, 06 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मुरादाबाद जिले के थाना मूंढापांडे क्षेत्र के ग्राम मुडिया मलूक पुर में गोकशी के मामले में थाना पुलिस टीम ने सोमवार को रामपुर निवासी आरोपित साजिद को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जिला कारागार भेज दिया गया।

बीते माह मुडिया थाना मूंढापांडे क्षेत्र के मलूकपुर गांव के जंगल में ईदगाह के पास पशु के अवशेष पड़े थे। इस मामले में विश्व हिंदू महासंघ भारत के जिलाध्यक्ष मोनू चौहान ने अज्ञात लोगों पर गोकशी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। थाना मूंढापांडे एसएचओ मोहित चौधरी ने बताया कि मामले में आज रामपुर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला घेर नज्जू खां पीर पैठ निवासी साजिद को गिरफ्तार किया है। आरोपित साजिद मूंढापांडे के सिहोरा बाजे गांव में रहकर गोकशी की घटनाएं करता था। वह मीट की दुकान की आड़ में गोकशी की घटनाएं करता था। सोमवार शाम आरोपित को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top