CRIME

रामनगर पुलिस ने मुठभेड़ में पशु तस्कर को दबोचा,इलाज के लिए भेजा अस्पताल

मुठभेड़ स्थल पर पुलिस टीम

वाराणसी,09 जुलाई (Udaipur Kiran) । रामनगर पुलिस ने गंगापार विश्व सुंदरी पुल के समीप बुधवार को मुठभेड़ में शातिर पशु तस्कर को घायल अवस्था में दबोच लिया। मुठभेड़ की सूचना पाकर एडीसीपी सरवणन टी. और एसीपी कोतवाली प्रज्ञा पाठक भी मौके पर पहुंच गई। अफसरों ने घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। अफसरों की मौजूदगी में फॅारेंसिक टीम ने घटना स्थल पर मुठभेड़ के साक्ष्य जुटाए।

एडीसीपी सरवणन टी. ने मीडिया कर्मियों को बताया कि आपरेशन चक्रव्यूह मेंं पशु तस्करों के खिलाफ जनपद में चल रहे अभियान में टॉप-10 के तस्करों की सूची बनाकर सर्विलांस से उनकी निगरानी की जा रही है। इसी क्रम में बाइपास पुल के समीप रामनगर पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस टीम को सूचना मिली कि कोठावार थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर निवासी पशु तस्कर मोहम्मद लादेन विश्व सुन्दरी पुल से बंदरगाह जाने वाले मार्ग पर बाइक के साथ मौजूद है। मौके पर पहुंच कर रामनगर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर ली। यह देख पशु तस्कर ने तमंचे से पुलिस टीम पर फायर कर दिया। पुलिस टीम की जबाबी कार्रवाही में एक गोली तस्कर के पैर में लगी तो गिर पड़ा। पुलिस टीम ने तत्काल उसे घेर कर दबोच लिया। तस्कर के पास से तमंचा बरामद कर पुलिस टीम ने उससे पूछताछ भी की।

आरोपी ने बताया कि उसके खिलाफ रामनगर थाने में पहले से ही मुकदमा दर्ज है। आज रोहतास बिहार निवासी गाड़ी मालिक रामनगर आने थे। उनसे ही मिलने के लिए बंदरगाह रोड पर आया हुआ था। अफसरों के अनुसार बीते जून माह में पुलिस टीम ने बिहार में गो तस्करी करने वाले गिरोह के सदस्यों को पकड़ कर गोवंश भी बरामद किया था। गिरफ्तार तस्करों को जेल भेजने के बाद गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम उनकी निगरानी में जुटी हुई थी। इसी दौरान लादेन के आने की जानकारी मिली। बताया गया कि तस्कर लादेन के खिलाफ पहले से ही नाै अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top