Jharkhand

धुर्वा के रामलीला मैदान में एक अक्टूबर तक होगी रामलीला

रामलीला के बैनर की तस्‍वीर

रांची, 22 सितंबर (Udaipur Kiran News) । रांची के धुर्वा में सेक्टर-दो स्थित दिल्ली कैंटीन के पास रामलीला सांस्कृतिक समिति की ओर से 22 सितंबर से लेकर एक अक्टूबर तक रामलीला का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी सोमवार को समिति की ओर से दी गई।

पदाधिकारियों की ओर से बताया गया कि अन्य वर्षों की भांति इस वर्ष भी रामलीला मैदान में दुर्गाोत्व का भव्य आयोनि किया जा रहा है।इस पावन अवसर पर अनेक धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें रामलीला भी शामिल है। समिति की ओर से धुर्वा में रामलीला का आयोजन पिछले कई वर्षों से हो रही है। रामलीला देखने के लिए लोगों की काफी भीड़ भी होती है।

झारखंड सांस्कृतिक समिति की मुख्य संरक्षक राज्य की ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह हैं। अन्य संरक्षकों में झारखंड स्टेटस क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) के अध्यक्ष और कांग्रेस नेता अजय नाथ शाहदेव, जेएससीए के उपाध्याक्ष संजय पांडे, जबकि समिति के अन्य पदाधिकारियों में अंबरीश पांडेय, पिकुल चटर्जी, राजेश यादव, परमेश्वरर सिंह, जीतेंद्र सिंह, विकाश सिंह, कमल ठाकुर और रितेश सहित अन्य का नाम शामिल हैं।—————

(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak

Most Popular

To Top