RAJASTHAN

शारदीय नवरात्रों के पहले दिन से आधा दर्जनों स्थानों पर रामलीला महोत्सव मंचन शुरु

शारदीय नवरात्रों के पहले दिन से आधा दर्जनों स्थानों पर रामलीला महोत्सव मंचन शुरु

जयपुर, 22 सितंबर (Udaipur Kiran News) । भगवान राम के चरित्र से मर्यादा पालन, कष्ट सहिष्णुता और भ्रातृत्व जैसे गुणों की सीख देने के लिए सोमवार से छोटीकाशी में आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर रामलीला महोत्सव का मंचन शुरू हुआ। आदर्श नगर, जवाहर नगर, मुरलीपुरा, शास्त्री नगर, झोटवाड़ा में लोग परिवार सहित रामलीला देखने पहुंचे। मुख्य आयोजन न्यू गेट स्थित रामलीला मैदान पर प्रारंभ हुआ। दोपहर को प्रवीण बड़े भैया और अन्य ने गणपति पूजन, श्री रामचन्द्र मुकुट पूजन और श्री हनुमान ध्वज पूजन किया। शाम सात से रात्रि 10 बजे तक रामलीला का प्रभावी मंचन किया गया। पहला दृश्य प्रस्तुत किया गया।

आदर्श नगर स्थित श्रीराम मंदिर में सोमवार से रामलीला का शुभारंभ हुआ। श्री राम मंदिर प्रन्यास के सचिव अनिल खुराना ने बताया कि प्रारंभ में गणेश पूजन किया गया। मुख्य अतिथि बाबू लाल गुरनानी, विशिष्ट अतिथि, पार्षद स्वाति परनामी, ऋतु मोतियानी, नीरज अग्रवाल और महेश कलवानी ने भगवान राम का पूजन कर आरती उतारी। श्री रामलीला का मंचन कोटा की सुप्रसिद्ध सुरभि कला केन्द्र के कलाकारों ने पहले दिन ही अभिनय क्षमता की छाप छोड़ी। महिला कलाकार भी रामलीला में अभिनय कर रही है। कॉलर माइक, लाइट और साउंड की विशेष व्यवस्था, रूपसज्जा और वस्त्र विन्यास पर विशेष ध्यान देने से राम लीला का मंचन प्रभावी रहा। दर्शकों की सुविधा के लिए कुर्सियों पर बैठकर रामलीला देखने की व्यवस्था की गई है। अनिल खुराना ने बताया कि यह रामलीला श्रद्धालुओं के लिए मनोरंजन और आध्यात्मिक आनंद का प्रमुख माध्यम बनेगी। मुरलीपुरा स्कीम के मुख्य सर्किल और जवाहरनगर में भी सोमवार को गणेश पूजन के साथ राम लीला मंचन की शुरुआत हुई।

सनातन धर्म महोत्सव समिति, जयपुर की ओर से सोमवार को रामलीला मैदान, न्यू गेट पर रामलीला महोत्सव का शुभारंभ हुआ। महोत्सव की शुरुआत श्री गणपति पूजन, श्री रामचंद्र जी मुकुट पूजन और श्री हनुमान ध्वज पूजन के साथ हुई। आयोजन समिति के अनुसार दो अक्टूबर तक प्रतिदिन शाम 7 से रात 10 बजे तक रामलीला का मंचन किया जाएगा। रामलीला में श्रीराम के जीवन प्रसंगों का भव्य मंचन दर्शकों को आकर्षित करेगा।

कार्यक्रम की खास झलक 25 सितंबर की शाम को निकली जाने वाली भव्य श्रीराम बारात होगी। यह बारात श्री रामचंद्र जी का मंदिर, चांदपोल बाज़ार से रवाना होकर छोटी चौपड़, बड़ी चौपड़, जौहरी बाजार और बापू बाज़ार होते हुए रामलीला मैदान, न्यू गेट पहुंचेगी। आयोजन समिति ने शहरवासियों से आग्रह किया है कि वे परिवार सहित इस धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन में भाग लेकर मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की लीला का दर्शन करें।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top