Madhya Pradesh

अनूपपुर:विद्यार्थियों को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित, आत्मनिर्भर व उन्नत बनाना सरकार की प्राथमिकता- रामलाल रौतेल

बच्चों को स्कूटी की चाबी देते हैं अतिथिगण
कार्यक्रम में बच्चे और विपरीत करने वाली स्कूटी वहां

हायर सेकेण्डरी स्कूलों के टॉपर 146 विद्यार्थियों को मिली स्कूटी,सांसद ने विद्यार्थियों को दी शुभकामनाएं

अनूपपुर, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करना एवं विद्यालयों तक पहुंचने में सुविधा बढ़ाना, आत्मनिर्भर बनाना, उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना, आत्मविश्वास जागृत करना सरकार की प्राथमिकता है। सरकार की मंशा है कि शिक्षा बेहतर से बेहतर हो, विद्यार्थी उत्तरोत्तर प्रगति करें, उन्नति करें, विकास करें। जिले के प्रत्येक परिवार का बच्चा शिक्षा ग्रहण करे, यह अभिभावक की जिम्मेदारी है। जिससे बच्चे की क्षमता का विकास होगा तथा भविष्य में अपने तथा अपने परिवार, जिला, प्रदेश एव देश के सर्वांगीण विकास में सहभागी बनेगा।

यह बात गुरुवार को शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर के प्रांगण में आयोजित जिला स्तरीय स्कूटी वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्य कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रामलाल रौतेल ने कही। जिला पंचायत की अध्यक्ष प्रीति सिंह ने स्कूटी मिलने पर विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए सभी विद्यार्थियों से पूरे मनोयोग से अध्ययन करने तथा अपने लक्ष्य को प्राप्त करने तथा बेहतर कार्य करने को कहा।

कलेक्टर हर्षल पंचोली ने कहा कि शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिए शासन द्वारा विभिन्न प्रयास समय-समय पर किए जा रहे हैं। उन्ही में से स्कूटी वितरण योजना एक प्रयास है, जो विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए संचालित किया जा रहा है। इस योजना के तहत हायर सेकेण्डरी स्कूलों के टॉपर विद्यार्थियों को ई-स्कूटी/आई.सी.ई. स्कूटी का वितरण किया जाता है। उन्होंने स्कूटी प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों से कहा कि स्कूटी का उपयोग करते समय यातायात नियमों का अनिवार्य रूप से पालन करें। साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना की।

जिला पंचायत की उपाध्यक्ष पार्वती राठौर ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। जिला शिक्षा अधिकारी तुलाराम आर्मो ने स्कूटी वितरण योजना के संबंध में जानकारी दी। संचालन जिला पंचायत के जनसंपर्क अधिकारी अमित श्रीवास्तव ने किया।

इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया गया। शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर कुशाभाऊ ठाकरे सभागार भोपाल में आयोजित प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को स्कूटी वितरण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के उद्बोधन का सीधा प्रसारण वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम स्थल पर प्रसारित किया गया।

इस अवसर पर सांसद हिमाद्री सिंह सहित अतिथियों ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवहरा के पुष्पेन्द्र चौधरी, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिपरिया की शिवांगी पटेल, शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर की सोमवती, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिपरिया के आदित्य कुमार यादव, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पटनाकला के नीरज सिंह, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खांड़ा की रोशनी विश्वकर्मा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पयारी नं. 01 के गौरव कुशवाहा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पसला के किशन सोनी, शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जैतहरी मानसी नामदेव को स्कूटी का वितरण किया। जिले के कुल 146 विद्यार्थियों जिसमें से 70 बालक एवं 76 बालिकाओं को 98 मोटराईज्ड एवं 48 इलेक्ट्रिक स्कूटी का वितरण किया गया।

(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला

Most Popular

To Top