Uttar Pradesh

इटावा की घटना दो विचारधाराओं का टकराव: रामजीलाल सुमन

सांसद रामजीलाल सुमन

फिरोजाबाद, 30 जून (Udaipur Kiran) । सपा राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन ने सोमवार को फिरोजाबाद में इटावा की घटना पर अपना पक्ष रखा। उन्होंने कहा कि यह दो समाज या जातियों का नहीं, बल्कि विचारधाराओं का टकराव है।

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन फिरोजाबाद एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे। इस दौरान वह मीडिया से भी रूबरू हुए।

उन्होंने इटावा में हुई घटना को लेकर स्पष्ट किया कि वेद और शास्त्रों की जानकारी रखने वाला ही पंडित है। वह दलित या शूद्र कोई भी हो सकता है। उन्होंने जोर देकर कहा कि कथा पढ़ने का अधिकार सभी को है। जो लोग पंडित के काम को किसी की जागीर समझते हैं, वे गलतफहमी के शिकार हैं। दलित कथावाचकों के सम्मान पर बोलते हुए सुमन ने कहा कि दलित और पिछड़ों का सम्मान किया जाएगा। जो इसका विरोध करेंगे, उनकी मुखालफत की जाएगी। उन्होंने कहा कि जाति के नाम पर अत्याचार करने वालों का पुरजोर विरोध किया जाएगा।

बिहार चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि इस पर पार्टी का संसदीय बोर्ड निर्णय लेगा। साथ ही बताया कि भाजपा को देश से कैसे हटाना है, इस पर पार्टी रणनीति बना रही है।

आजम खान के मुद्दे पर सुमन ने उनके बेटे के बयान का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि आजम खान के बेटे ने स्वयं स्वीकार किया है कि समाजवादी पार्टी ने उनकी सबसे ज्यादा मदद की है।

(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़

Most Popular

To Top