मीरजापुर, 20 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के जनपद मीरजापुर का विंध्याचल क्षेत्र का रामगया घाट रविवार को पितृ विसर्जन अमावस्या पर आस्था का केंद्र बनेगा। इस दिन लाखों की संख्या में विभिन्न जिलाें से श्रद्धालु पहुंचकर अपने पितरों के श्राद्ध और तर्पण करेंगे तथा उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करेंगे।
श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए नगर पालिका की ओर से घाट पर सफाई, पेयजल टैंकर और विद्युत प्रकाश की विशेष व्यवस्था की गई है। वहीं सुरक्षा को लेकर पुलिस ने कड़े इंतजाम किए हैं। पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा की ओर से हाल ही में किए गए निरीक्षण के बाद घाट को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। गंगा में स्नान के दौरान सुरक्षा को बैरिकेडिंग भी की गई है।
यातायात प्रभारी विपिन कुमार पांडेय ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए ट्रैफिक डायवर्जन योजना लागू की गई है। रेलवे ओवरब्रिज और फाटक के पास संभावित भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है। गंगा घाट सहित पूरे क्षेत्र में जगह-जगह सुरक्षा कर्मी तैनात रहेंगे, ताकि श्रद्धालु बिना किसी बाधा के पितृ तर्पण कर सकें।
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
