
रामगढ़, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । झारखंड के रामगढ़ जिला में ‘स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान’ (17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक संचालित) के तहत मंगलवार को उपायुक्त (डीसी) फैज अक अहमद मुमताज, डीडीसी आशीष अग्रवाल और सीएस डॉ. महालक्ष्मी प्रसाद ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता वाहन को रवाना किया।
जागरूकता वाहनों में पदास्थापित कर्मी जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में जाकर आम जनों को सरकार की महत्वाकांक्षी ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान’ के उद्देश्यों सहित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों के प्रति जागरूक करेंगे। यह अभियान प्रदेश भर में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
