Uttar Pradesh

रामगंगा खतरे के निशान से ऊपर , गागन नदी चढ़ाव पर

मुरादाबाद में कटघर स्थित रामगंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।

खो बैराज से शनिवार शाम चार बजे छोड़ा गया 10343 क्यूसेक पानी आज दोपहर तक मुरादाबाद की सीमा मे करेगा प्रवेश

मुरादाबाद, 10 अगस्त (Udaipur Kiran) । पहाड़ी व मैदानी क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश का असर नदियों में साफ दिखाई दे रहा है। कई नदियां बाढ़ से गुजर रही है, कुछ ने अपने खतरे के निशान को पार कर दिया, बहुत सी नदियां उफान पर हैं। रामगंगा खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं गागन नदी चढ़ाव पर है। रविवार सुबह रामगंगा का जलस्तर 191.15 मीटर दर्ज किया गया, जबकि खतरे का निशान 190.60 मीटर पर है। दूसरी तरफ गागन अभी खतरे के निशान से नीचे बह रही है, हालांकि ज्यादा नीचे नहीं है। गागन नदी पर खतरे का स्तर 192 मीटर है। शनिवार रात्रि 12 बजे तक गागन नदी का जलस्तर 191.45 मीटर तक आ चुका था। मुरादाबाद जिले में 60 से ज्यादा गांव बाढ़ से प्रभावित हैं।

मिली जानकारी के अनुसार बिजनौर स्थित खो बैराज से शनिवार शाम चार बजे 10343 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। अनुमान है कि यह पानी आज दोपहर तक मुरादाबाद सीमा में प्रवेश कर जाएगा, जिससे रामगंगा के वर्तमान जलस्तर 191.15 मीटर में बढ़ोतरी होगी। दूसरी ओर 24 घंटे के बाद गागन नदी चढ़ाव पर है। इसके जलस्तर में करीब डेढ़ मीटर की बढ़ोतरी हुई है। शुक्रवार को गागन नदी का जलस्तर 189.80 मीटर था, जो शनिवार की शाम 4 बजे तक 191.30 मीटर तक आ गया था और है। शनिवार रात्रि 12 बजे तक गागन नदी का जलस्तर 191.45 मीटर पर पहुंच गया। वहीं आज सुबह 10 बजे गागन नदी का जलस्तर 191.60 मीटर दर्ज किया गया है। उम्मीद है कि यह अब नहीं बढ़ेगा और उतार पर रहेगा।

मूंढापांडे ब्लाॅक के 24 से अधिक गांवों का आवागमन बंद

रामगंगा और कोसी नदी में आई बाढ़ से मूंढापांडे क्षेत्र के गांवों में कहर मचा रखा है। इन गांवों के ग्रामीण महेंद्र चंद्र, फूलसिंह, जगदंबा प्रसाद, देवरीराम प्रजापति ने कहा कि हर साल जिले के अधिकारी बाढ़ को लेकर सूचित करते थे, लेकिन इस बार कुछ खास इंतजाम नहीं किया गया। मूंढापांडे के गांव नाजरपुर, घोसीपुरा, अक्का पांडे भोजपुर, बीरपुर वरयार, बिकनपुर, लोधीपुर, मिलक, गतौरा, गोविंदपुर कलां, रनियाठेर, हरपाल नगर, हीरापुर, चककुहन्कू, अहरौला, जैतपुर बिशहाट, लालपुर तीतरी, गदईखेड़ा आदि गांवों का संपर्क हाईवे से पूरी तरह टूट चुका है।

अपडेट ले रहे एसपी सिटी व एसपी देहात

मुरादाबाद जनपद के 63 से अधिक गांवों में बाढ़ की समस्या को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक नगर कुमार रणविजय सिंह और एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह अपने-अपने क्षेत्र के क्षेत्राधिकारी और थाना प्रभारियों से नियमित अंतराल पर अपडेट ले रहे। इसके साथ ही सभी सीओ ओर थाना-चौकी प्रभारियों को क्षेत्र में सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान सिविल लाइंस, कांठ, कटघर, भोजपुर, मूंढापांडे, मूगलपुरा, नागफनी आदि थानों की पुलिस रामगंगा और कोसी नसी से सटे गांवों में घूम-घूम कर लोगों को सचेत करते रहे। पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से मुनादी कर लोगों को बाढ़ के दौरान नदी की ओर पशुओं को ले जाने से मना किया।

रामगंगा का जलस्तर कुछ कम हुआ है, लेकिन अभी भी 67 गांव प्रभावित: एडीएम वित्त

मुरादाबाद की अपर जिलाधिकारी वित्त एव राजस्व और आपदा राहत की नोडल अधिकारी ममता मालवीय ने रविवार को बताया कि आज दोपहर में रामगंगा का जलस्तर कुछ कम हुआ है, लेकिन अभी भी 67 गांव प्रभावित हैं। इन गांवों में राहत और बचाव कार्य करने के लिए टीमें लगी हैं। जलस्तर पर सतर्कतापूर्वक नजर रखी जा रही है। अधिकारी भ्रमणशील रहकर आवश्यक सुविधाएं मुहैया करा रहे हैं। स्वास्थ्य सेवा के लिए वोट एम्बुलेंस भी शुरू कर दी गई है। अनुमान है कि आज (रविवार) शाम छह बजे तक जलस्तर सामान्य हो जाएगा। इसके अलावा भीकनपुर और दरियापुर समेत कई गांवों में मेडिकल टीमें लगी हुई हैं। प्रभावित लोगों की हर संभव मदद की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top