
रामगढ़, 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । रामगढ़ अंचल अधिकारी के रूप में रमेश रविदास ने प्रभार ग्रहण किया है। सोमवार को पूर्व अंचल अधिकारी सुदीप कुमार एक्का ने उन्हें अपना प्रभार सौंपा। इस मौके पर अंचल कार्यालय के कई कर्मचारी मौजूद थे। रमेश रविदास ने कहा कि रामगढ़ की जनता के काम को प्राथमिकता दी जाएगी। किसी भी तरीके से आम नागरिकों को सुविधा उपलब्ध कराने के लिए अंचल कार्यालय प्रतिबद्ध है।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
