

जौनपुर,13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जनपद के बीआरपी इंटर कॉलेज के मैदान में जनपद स्तरीय यूपी ट्रेड शो स्वदेशी मेला आयोजित है। आज मेले के पांचवे दिन विधायक बदलापुर रमेश चंद्र मिश्रा, पूर्व गृह राज्य मंत्री कृपा शंकर, जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह, जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र सहित अन्य गणमान्य प्रबुद्धजन ने फीता काटकर और दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
मुख्य अतिथि व अन्य जनप्रतिनिधियाें ने मेले में जनपद के उद्यमियों और विभिन्न विभागों के द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण करते हुए विभिन्न उत्पादों के बारे में जानकारी ली। कृषि विभाग द्वारा जनसमृद्ध कृषक प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड के डायरेक्टर सुदर्शन यादव को फॉर्म मशीनरी बैंक के तहत ट्रैक्टर की सांकेतिक चाभी प्रदान की गई। जिसमें शासन द्वारा अनुदान राशि 8 लाख रुपए प्रदान किया गया है। शासन की महत्वाकांक्षी योजना सीएम उद्यमी योजना के तहत संजू चौहान और अनुराग सिंह को सांकेतिक रूप से चेक वितरित किया गया ।
विधायक रमेश मिश्रा ने नारा दिया कि स्वदेशी वस्तुओं को अपनाकर भारत के विश्व गुरु बनने में अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री द्वारा स्वदेशी अपनाओ का आह्वाहन किया गया है। जिसके तहत भारत में निर्मित सामानों का उपयोग करने पर बल दिया है। पूर्व गृहराज्य मंत्री कृपा शंकर सिंह ने कहा कि इस स्वदेशी मेले में युवा उद्यमी बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी उद्यमी बदलापुर महोत्सव में भी स्टाल लगाएं। इसके साथ ही सभी तहसील में भी स्वदेशी मेले लगाए जाने का आह्वाहन किया।
जिलाधिकारी ने सभी से अपील किया कि मेले में आएं और स्वदेशी उत्पादों को अवश्य खरीदें और देश के आत्मनिर्भर बनने की दिशा में अपना अमूल्य योगदान दें।इस दौरान विधायक सहित अन्य द्वारा स्टॉल के अवलोकन के दौरान खरीददारी भी की गई। उपस्थित आम जनमानस ने भी मेले में बढ़-चढ़कर खरीददारी की। मुख्य राजस्व अधिकारी अजय अंबष्ट ने सभी का आभार व्यक्त किया।
(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
