Uttrakhand

रमेश मिनान को राज्यपाल ने किया विशिष्ट कृषक पुरूस्कार से सम्मानित

प्रगतिशील किसान रमेश  को सम्मानित करते हुऐ राज्य पाल

उत्तरकाशी, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । भटवाडी़ ब्लॉक के प्रगतिशील किसान रमेश मिनान को उत्तराखंड के राज्यपाल ने विशिष्ट कृषक पुरस्कार से सम्मानित किया है। जिससे क्षेत्र में लोगों ने उन्हें बधाई दी है।

118 वा अखिल भारतीय किसान मेला एवं कृषि उद्योग प्रदर्शनी के उद्घाटन समारोह पंतनगर विश्वविद्यालय में प्रगतिशील किसानो को कृषि क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कायों के लिए उत्तराखंड के 12 किसानो को राज्यपाल उत्तराखंड द्वारा सम्मानित किया गया। 8 किसानों को प्रगतिशील किसान सम्मान एवं 4 किसानों को विशिष्ट कृषक सम्मान से सम्मानित किया गया। उत्तरकाशी जिले के भटवाड़ी ब्लॉक के सैंज गांव के प्रगतिशील किसान रमेश मिनान को उनके द्वारा प्राकृतिक खेती के क्षेत्र में उत्कृष्ट कायों के लिए यह विशिष्ट कृषक सम्मान,, दिया गया है । पंतनगर विश्वविद्यालय में महामहिम राज्यपाल उत्तराखंड द्वारा उन्हें यह सम्मान प्रदान किया गया।

(Udaipur Kiran) / चिरंजीव सेमवाल

Most Popular

To Top