
पानीपत, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । कांग्रेस ने मंगलवार की रात जिलाध्यक्षों की सूची जारी की है। पानीपत ग्रामीण सीट पर जिलाध्यक्ष के नाम पर रमेश मलिक पर मुहर लगाई है। रमेश मलिक गांव उग्राखेड़ी के रहने वाले हैं। रमेश मलिक 2005-2009 तक ब्लॉक समिति के चेयरमैन भी रहे हैं। वह, यूथ कांग्रेस में जिला महासचिव रहने से पहले एनएसयूआई में भी रहे हैं।
रमेश मलिक के पास किसानी के साथ ट्रांसपोर्ट का भी काम है। ग्रामीण से चुनाव लड़ने वाले सचिन कुंडू और करनाल लोकसभा से प्रत्याशी रहे दिव्यांशु बुद्धिराजा ने भी मलिक की पैरवी की थी। रमेश मालिक ने राहुल गांधी, राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़के, प्रदेश अध्यक्ष उदयभान, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा,व दीपेंद्र हुड्डा का आभार जताया और कहा कि जो पार्टी ने उन्हें जिले की जिम्मेदारी सौंपी है उन पर में पूरी तरह खरा उतरूंगा। बुधवार को रमेश मालिक के पानीपत पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।
वहीं, पानीपत शहरी अध्यक्ष की घोषणा रोक दी गई। इसकी बड़ी वजह पूर्व सीएम हुड्डा और कुमारी सैलजा गुट से दावेदारों का होना बताया जा रहा है। अब पानीपत जिलाध्यक्ष के लिए लगभग 50 नेता लाइन में थे। अब 8 नेताओं का नाम फाइनल के लिए मुख्यालय में गया था। इसमें सुनील बिंझौल, जितेंद्र कुंडू, धर्मेंद्र अहलावत,बलकार मलिक और रमेश मलिक का नाम शामिल था। रमेश मलिक के नाम पर हाई कमान ने मुहर लगाई है।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा
